उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक कोहराम मचा देने वाला सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सिटी जोन के मजार तिराहे के पास देर रात हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई.

Continues below advertisement

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार चारों युवकों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. उधर घटना के बाद परिजनों में चीखपुकार मच गयी है.

एक ही बाइक पर सवार थे चारों

जानकारी के मुताबिक हादसे के समय चार युवक एक ही बाइक पर सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार बेहद तेज थी, जिसके कारण चालक पर नियंत्रण खो बैठा.

Continues below advertisement

मृतकों की पहचान आदर्श कुमार (पुत्र अनिल कुमार, निवासी तेलियरगंज), शनि कुमार गौतम (पुत्र संजय गौतम, निवासी तेलियरगंज) और आशुतोष गौतम (पुत्र तुलसी राम गौतम, निवासी मऊआइमा) के रूप में हुई है. तीनों युवक आपस में दोस्त थे और एक ही मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं.

शिवकुटी थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण

प्रयागराज में सड़क हादसों की यह घटना तेज रफ्तार और लापरवाही को दर्शाती है. मेला देखने जा रहे युवक बाइक पर ओवरलोड थे, जो हादसे का प्रमुख कारण बना.  इस घटना ने इलाके में मातम पसर गया है और परिवारों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सड़क सुरक्षा पर सवाल

इस हादसे ने प्रयागराज में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता और सख्ती की पोल खोल दी है. ट्रैफिक पुलिस लगातार दावा करती है कि नियमों का पालन कराया जा रहा है, उस पर एक ही बाइक पर चार युवक हादसे का शिकार बन गए. स्थानीय लोगों ने दो पहिया वाहनों पर स्पीड और हेलमेट को लेकर सख्ती की मांग की है. ताकि फिर किसी की जान न जा सके.