Chennai Women Sucide: सोशल मीडिया ने भले ही हमारी लाइफ काफी आसान कर दी हो, लेकिन इसके नुकसान भी काफी ज्यादा हैं. कई लोग दूसरों को देखकर खुद को उनसे कंपेयर करने लगते हैं और धीरे-धीरे उन्हें लगता है कि वो कुछ भी नहीं हैं. इसी तरह ट्रोलिंग से भी कई लोग परेशान रहते हैं. अब ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला चेन्नई से सामने आया है, जहां एक महिला ने सिर्फ इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि उसे लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था. ये वही महिला है, जिसके बच्चे का वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था.


महिला को जमकर किया गया ट्रोल
ये बच्चा बालकनी के ऊपर बने शेड पर लटक गया था, जिसे बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया गया. इसके बाद से ही उसकी मां को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह की बातें करनी शुरू कर दीं. लोग सोशल मीडिया पर कहने लगे थे कि ऐसी मां का होना बेकार है, जो अपने बच्चे का खयाल नहीं रख सकती है. इसी तरह से बाकी लोग भी बच्चे की मां को लेकर कमेंट कर रहे थे. लगातार हो रही ट्रोलिंग से बच्चे की मां परेशान हो गई और फिर उसने सुसाइड करने का फैसला लिया. 


बच्चे को किया गया था रेस्क्यू
बच्चे का ये वीडियो 28 अप्रैल को सामने आया था, जिसमें देखा गया कि कैसे बच्चा काफी ऊंचाई पर लटका हुआ है, इसे बचाने के लिए लोग जुट गए हैं और आखिरकार इस बच्चे को रेस्क्यू कर लिया जाता है. परिवार का कहना है कि इस घटना के बाद से बच्चे की मां लगातार परेशान चल रही थी और ट्रोलिंग के चलते वो बुरी तरह टूट गई. सुसाइड करने वाली महिला आईटी प्रोफेशनल थी और उसकी उम्र महज 33 साल की थी. 






परिवार ने बताया कि बच्ची को दूध पिलाते समय वो अपनी मां की गोद से फिसलकर गिर गई थी. ये एक दुर्घटना थी, लेकिन लोगों ने इसे लापरवाही बताकर उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. कोयंबटूर पुलिस के मुताबिक इसके बाद जब महिला अपने दोनों बच्चों के साथ मायके गई तो उसने वहीं अपनी जान ले ली.


ये भी पढ़ें - इस बार पोता-नाती नहीं, दादी-नानी वेकेशन पर हैं! AI ने दिखाया मस्ती भरा नज़ारा