Cat Fight: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों पालतू जानवरों (Pet Animals) को काफी प्यार मिल रहा है. हर किसी को अपने पालतू जानवरों के प्यारे पलों को कैमरे में कैद करते देखा जा रहा है. वहीं कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो अपने जानवरों के नाम पर सोशल मीडिया पर पेज बनाकर उनकी डेली लाइफ को यूजर्स के लिए शेयर करते नजर आते हैं.


फिलहाल इन दिनों एक बिल्ली काफी सुर्खियां बटोर रही है. अमूमन देखा गया है कि बिल्लियां काफी गुस्सैल होती हैं, जो अपने फेवरेट मालिक पर भी हमला कर देती हैं. ऐसे में जब उनका खाना छीना जाए तो वह गुस्से में आपे से बाहर हो जाती हैं. फिलहाल इन दिनों एक शांत बिल्ली सभी का ध्यान खींच रही है.






बत्तख को सिखाया सबक


वायरल हो रहे वीडियो में एक शांत बिल्ली है. वहीं एक बत्तख उसे परेशान करती नजर आ रही है. अंत में जब बिल्ली के बर्दाश्त करने की सीमा टूट ही जाती है तो वह उसे सबक सिखाती दिख रही है. दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि एक बत्तख घर में अपने मालिक की पालतू बिल्ली का खाना हमेशा ही लूट लेती है.


बिल्ली का टूटा सब्र


वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भी बिल्ली को कुछ खाने को मिलता था, तो वह बत्तख सुपरफास्ट गति से सब साफ कर देता था. अंत में बिल्ली का सब्र का बांध टूट जाता है और वह बत्तख को जोरदार पंच लगा देती है. इसके बाद वह बत्तख उसे परेशान नहीं करती है.


गलती की मिली जोरदार सजा


वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि खबर लिखे जाने तक वायरल वीडियो (Viral Video) को सोशल मीडिया पर तकरीबन 7.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 6 लाख 58 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि 'जैसी करनी वैसी भरनी.' वहीं कुछ का कहना है कि गलती की सजा मिलना बेहद जरूरी है.


ये भी पढ़ें-
फ्लाइट में बच्चे ने सबको बोला Hi..! क्यूट वीडियो हो गया वायरल


Nagaland के मंत्री ने शेयर की डिनर की फोटो तो यूजर ने पूछा- आपका इतने से में हो जाएगा? मंत्री ने दिया मजेदार जवाब