IND vs SL Telecast Details: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 राउंड का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम (Team India) के सामने अब श्रीलंका (Sri Lanka) की चुनौती होगी. श्रीलंका की टीम सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान को शिकस्त दे चुकी है. ऐसे में भारत के सामने जीत की राह इतनी आसान नहीं होगी. वैसे भारत और श्रीलंका के वर्तमान फॉर्म को देखें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है.


कब और कहां होगा यह मुकाबला?
यह मुकाबला 6 सितंबर यानी मंगलवार को शाम 7.30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारत ने अपने पिछले तीनों मुकाबले भी इसी मैदान पर खेले हैं. इन तीन मैचों में भारत को दो में जीत और एक में हार मिली है.


कहां देख सकेंगे लाइव मैच?
यह महामुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा. इसके साथ ही जहां भी DD फ्री डिश कनेक्शन है, वहां डीडी स्पोर्ट्स पर यह मुकाबला लाइव देखा जा सकता है. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी. डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.


भारत-श्रीलंका हेड टू हेड
भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका पर हमेशा हावी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं. इनमें 17 मैचों में भारत को जीत मिली है. वहीं, 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में गए हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि मंगलवार को होने वाले मुकाबले में भी टीम इंडिया हावी रह सकती है. वैसे भारतीय टीम फिलहाल अच्छी लय में भी है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से सभी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत को जीत मिली है, इसके उलट श्रीलंका का रिकॉर्ड पिछले कुछ समय में बेहतर नहीं रहा है.


यह भी पढ़ें...


Watch: पाकिस्तान के मीम किंग से मिले इरफान पठान, भारत-पाक मैच को लेकर हुई मजेदार बातचीत 


EPL Matchweek 6: चेल्सी और टोटेनहम जीते, सिटी और लिवरपूल के मैच हुए ड्रॉ; आज भी दो मुकाबले