Trending Kids Flight Video: यात्रा करने के दौरान जब आप अपनी फ्लाइट या ट्रेन में बैठते हैं तो साथ में यात्रा कर रहे लोगों से घुलने मिलने में थोड़ा वक्त लग ही जाता है. कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जिनके मुंह से पूरी यात्रा के दौरान एक शब्द भी नहीं फूटता. ऐसे में एक प्यारे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसे सबका अभिवादन करते देखा गया है.

इंस्टाग्राम कर शेयर किए गए इस वीडियो में नन्हें-मुन्ने यात्रियों को फ्लाइट में चढ़ते देखा जा सकता है. सबसे पीछे चलने वाला बच्चा, पहले से सवार यात्रियों को लाइन से 'hi' बोलते देखा जा सकता है. ये वीडियो आपको खुश कर देगा और आपके चेहरे पर मुस्कान भी ला देगा.

वीडियो देखें:

बच्चे ने बोला सबको Hi

वीडियो में आपने बच्चे को फ्लाइट के अंदर अपनी निर्धारित सीट की ओर चलते हुए देखा और ऐसा करते हुए वह रास्ते में सभी का अभिवादन भी कर रहा है. बच्चे की मम्मा इंस्टाग्राम यूजर केली नीलसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस प्यारे वीडियो को पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया है जिसमें लिखा है कि, "आपके फ़ीड के लिए कुछ अच्छी खबरें. मेरा सोशल 22 महीने का बच्चा हर उड़ान में हर यात्री को बधाई देता है जिसे हमने पिछले कुछ हफ्तों में सिखाया है!

वायरल हुआ वीडियो

इसी हफ्ते शेयर किए जाने के बाद ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया है. अब तक इसे 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या तेजी से बढ़ रही है. वीडियो पर यूजर्स ने ढेरों कमेंट्स भी किए हैं वहीं ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट बॉक्स को दिल वाले इमोजी से भर दिया है.

ये भी पढ़ें:

Funny Video: बंदर ने निकाली टाइगर की हेकड़ी, पूंछ और कान खींच-खींचकर जीना कर दिया दूभर

पोती ने की ऐसी गुजारिश कि फूट-फूटकर रोने लगे दादा जी, इमोशन से भरा है ये Video