Bahan-Bhai Ka Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस वीडियो अपने रोचक डांस स्टेप्स और दिलचस्प बॉन्डिंग के कारण काफी लोकप्रिय होते हैं. आपने इंटरनेट पर हजारों वीडियो देखें होंगे, जिसमें पार्टी और इवेंट्स में थिरकने से लेकर ट्रेंडिंग गानों पर वायरल डांस स्टेप्स को फॉलो करते लोग नजर आते है. ऐसे डांस ट्रेंड को रिक्रिएट करते लोगों के लाखों वीडियो से सोशल मीडिया भरा हुआ है. इन दिनों जो वीडियो तेजी से ऑनलाइन खूब सुर्खियां बटोर रहा है, वो तीन भाई-बहनों का है, जो एक फैमिली फंक्शन में ग्रूवी ट्रैक पर नाच रहे हैं.

इंस्टाग्राम यूजर अमीषा जौहर ने अपना एक डांस वीडियो (Dance Video) शेयर करते हुए लिखा है कि, "यह सबसे प्रशंसित प्रदर्शन था." वायरल वीडियो पर एक टेक्स्ट भी इंसर्ट किया गया है, जिसमें लिखा है, "पीओवी- आपने आखिरकार अपने भाइयों को एक फंक्शन में आपके साथ डांस करने के लिए राजी कर लिया." इस दिलचस्प वीडियो में अमीषा अपने भाइयों एकांश और गगन के साथ पार्टी में ट्रेंडिंग सॉन्ग "जेड़ा नशा" और "नदिया पार" पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान सभी मेहमान इन तीनों को चीयर कर रहे हैं, जबकि कई रिश्तेदार नोटों से इनकी बीच-बीच में नजर भी उतारते हुए भी नजर आते हैं, जो बेहद क्यूट लगता है. इन तीनों का कातिलाना डांस आपको भी उठकर, थिरकने पर मजबूर कर सकता है.

वीडियो देखिए:

वीडियो को मिले मिलियन व्यूज़

वीडियो में आपने तीनों भाई-बहन को आपने कुछ एनर्जेटिक डांस मूव्स और दिल छू लेने वाले एक्सप्रेशंस के साथ डांस फ्लोर पर थिरकते हुए देखा, जो वाकई में बहुत मनमोहक है. वीडियो को पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक इसे 2.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. अपने दिलचस्प कंटेंट की वजह से ये डांस वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Dance Video) हुआ है.

ये भी पढ़ें: वायरल तमिल गाने पर मस्त डांस कर रही जापानी लड़की