Jugaad Viral Video: आए दिन कुछ कमाल का दिमाग रखने वाले लोगों को अपने मुश्किल काम को बड़ी ही आसानी से करते देखा जाता है. अक्सर देखा गया है कि कुछ क्रिएटिव लोग अपने किसी भी मुश्किल काम को देख कर घबराने के बजाए, किसी तरह से जुगाड़ लगाकर इसे आसानी से करते नजर आते हैं. ऐसे में उनके जुगाड़ को देख दुनिया हैरान नजर आती है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें ऑनलाइन क्लास लेने के लिए एक युवक को बेहतरीन जुगाड़ लगाते देखा जा रहा है. दरअसल इन दिनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे ज्यादा छात्रों को ऑनलाइन क्लास लेते देखा जाता है. ऐसे में एक छात्र लैपटॉप के अभाव में ऑनलाइन क्लास लेने का जुगाड़ लगाते देखा जा सकता है.
जुगाड़ लगाकर फोन को बनाया कंप्यूटर
ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए छात्र ने अपने स्मार्टफोन को ही कंप्यूटर में बदल दिया है. इसके लिए छात्र ने मोबाइल से कीबोर्ड और माउस को जोड़कर उसे लैपटॉप की तरह इस्तेमाल कर रहा है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. वहीं इस तरह से जुगाड़ लगाकर ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहा छात्र सभी को अपने जुगाड़ से प्रभावित कर रहा है.
हैरान कर रहा जुगाड़
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसे इंस्टाग्राम पर teluguchanti57 नाम के पेज पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 90 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं भारी तादाद में यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि यह कैसे किया मुझे भी बताओ. एक अन्य यूजर ने लिखा ऐसा में 2014 में किया करता था. वहीं कुछ का कहना है कि यह शख्स भविष्य से आया हुआ है.
यह भी पढ़ेंः इंटरनेट को लेकर एलन मस्क ने 25 साल पहले की थी यह भविष्यवाणी,