Japani Ladki Ka Dance Video: सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग डांस को फॉलो करते अधिकतर लोगों को देखा जाता है. इसमें स्पोर्ट्स, बॉलीवुड से जुड़ी तमाम हस्तियों से लेकर विदेश के कॉन्टेंट क्रिएटर्स भी शामिल होते हैं. विदेशियों को भारत में बने गानों पर थिरकते हुए देखना हमेशा से ही काफी दिलचस्प होता है. इन दिनों फिल्म एनीमी (Enemy) का तमिल गाना "टम टम" सोशल मीडिया पर वायरल छाया हुआ है. इस तमिल गाने के डांस ट्रेंड और कोरियोग्राफी का वीडियो, सोशल मीडिया पर लोग जमकर बना रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. अब, एक जापानी डांसर को भी इस तमिल गाने पर अपने दिलचस्प डांस मूव्स दिखाते हुए देखा गया है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

मेयो जापान, एक जापानी डांसर हैं जो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय गानों पर थिरकने वाली डांस क्लिप, अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने वायरल तमिल गाने "टम टम" पर अपनी एक डांस क्लिप शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है. उन्हें इस वीडियो में कंटेंट क्रिएटर जैस्मीन दंगोदरा के साथ अपने डांस मूव्स दिखाते हुए कैप्चर किया गया है. दोनों को मैचिंग आउटफिट में जमकर थिरकते हुए देखा जा सकता है जो बहुत शानदार लगता है.

वीडियो देखिए:

 

यूजर्स को खूब भाया वीडियो

वीडियो में आपने देखा कि दोनों लड़कियों के कदम आपस में मेल खाते हैं और ये दोनों इस गाने पर परफॉर्म करते हुए स्माइल भी करती रहती हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मायोजापान के साथ साउथ ट्रेंड." यह वीडियो दो दिन पहले शेयर किया गया है और अपलोड किए जाने के बाद से इसे अब तक 39,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 6500 के करीब लाइक्स भी मिले हैं. क्लिप पर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं भी लगातार आ रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों के डांस वीडियो (Dance Video) की जमकर तारीफ की है.

ये भी पढ़ें: फिल्मी गाने पर दो दोस्तों ने की मजेदार एक्टिंग, एक बना Salman Khan तो दूसरा Madhuri Dixit