Trending video: शादी विवाह में अब केवल पंगत भोज और फेरे ही नहीं रह गए हैं, अब इसमें लग चुका है तरह तरह के चोचलों का तड़का. जिसका एक और Behind the scene सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक दूल्हा अपनी मोहब्बत के इजहार में स्टेज पर अपनी दुल्हन को रोल डांस करवा ही रहा होता है कि मानों दुल्हन के हाथ चिकने घड़े की तरह हो जाते हैं. हाथ ऐसा छूटता है कि फिर सबके सामने बनता है इज्जत का वड़ा पाव जो न चखने का होता है और न ही खाने का. वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी ये तय नहीं कर पाएंगे कि इस पर हंसे या अफसोस करें.
स्टेज पर दूल्हे से छूटा दुल्हन का हाथ और हो गया कांड
दरअसल, विवाह समारोह के एक वायरल वीडियो में लाल लहंगा पहने एक दुल्हन अपने दूल्हे के साथ स्टेज पर खड़ी होती है. तभी कैमरामैन को चुल होती है और वो कपल को डांस करने को बोल देता है. जिसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन का हाथ पकड़कर उससे रोल डांस करवाता है, और जैसे ही उसे अपनी बाहों में भरने वाला होता है वैसे ही कांड हो जाता है.
दुल्हन का हाथ दूल्हे का हाथ से ऐसा छूटता कि फिर इज्जत का वड़ा पाव बनाकर ही फिर से पकड़ में आता है. हाथ छूटते ही दुल्हन बेचारी स्टेज पर सबके सामने गिर जाती है, जिसके बाद दूल्हे का भी बैलेंस बिगड़ता है और वो भी औंधे मुंह दुल्हन के साथ गिर पड़ता है. जिसके बाद सभी लोग घबरा जाते हैं.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी है या हसीनों का अड्डा? फ्रेशर क्वीन ने कैंपस में किया ऐसा डांस कि बावले हो गए आशिक, वायरल हो रहा वीडियो
करवा ली बेइज्जती? बोले यूजर्स
वीडियो को Prewedding in jaipur नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई ने तो अभी से साथ छोड़ दिया, आगे क्या करेगा. एक और यूजर ने लिखा...और करो चोचले, करवा ली बेइज्जती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....क्या दूल्हा बनेगा रे तू.
यह भी पढ़ें: TESLA चलाते हुए शख्स ने कार में ही बना ली कॉफी, वायरल वीडियो देख एलन मस्क भी हुए खुश