सुबह के वक्त जब लोग ट्रैफिक और भागदौड़ में उलझे होते हैं, तब एक टेस्ला कार के मालिक ने ऐसा तरीका निकाला जिससे उसकी सुबह बिल्कुल टेंशन फ्री हो गई. उसने अपनी चलती टेस्ला में ही आराम से बैठकर कॉफी बनाई वो भी समुद्र किनारे के रास्ते पर सफर करते हुए. टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने खुद ये वीडियो X पर शेयर किया है. वीडियो में दिखता है कि एक शख्स अपनी टेस्ला कार में बैठा है, गाड़ी खुद-ब-खुद चल रही है और वो शख्स एक ताजा गर्म एस्प्रेसो बनाकर पी रहा है. मस्क ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा.

टेस्ला कार में शख्स ने बनाई कॉफी

आजकल इंटरनेट पर एक वीडियो जबरदस्त चर्चा में है, जिसमें एक टेस्ला कार का मालिक चलती गाड़ी में न सिर्फ आराम से बैठा है, बल्कि एक ताजा गर्म कॉफी भी बना रहा है. वो भी बिना कार चलाए. यह सब मुमकिन हुआ टेस्ला की "फुल सेल्फ-ड्राइविंग" यानी FSD टेक्नोलॉजी की वजह से. इस वीडियो को खुद टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर शेयर किया और लिखा, "यह बहुत बढ़िया है.

अपनी एस्प्रेसो कार में बनाओ और टेस्ला कार को खुद चलने दो." इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लेकिन सिर्फ वीडियो ही नहीं, लोग उस टेक्नोलॉजी को लेकर भी बहुत उत्साहित हैं जिसने यह सब मुमकिन बनाया और वो है टेस्ला का FSD सॉफ्टवेयर.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

वीडियो को @elonmusk नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अमेरिकन टेक्नोलॉजी का बात अलग ही अलग है. एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है, भारत को सीखना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये मशीनें हैं, इन पर ज्यादा भरोसा करना ठीक नहीं.

यह भी पढ़ें: भाई खिड़की खोल लेते...एयर इंडिया की फ्लाइट में खराब हुआ एसी तो ऐसे-ऐसे कमेंट करने लगे यूजर्स, वीडियो देख आ जाएगा पसीना