Trending Video: देश की एक नामी यूनिवर्सिटी का खुला कैंपस इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर छात्रों की जुबान तक चर्चा में है. वजह? एक फ्रेशर लड़की जिसने पूरे कैंपस को एक पल के लिए रुकने पर मजबूर कर दिया. वेस्टर्न कपड़ों में, बॉलीवुड के हिट गानों की बीट्स पर जिस आत्मविश्वास और अंदाज में उसने डांस किया, उसने सिर्फ उसके कदमों को नहीं, बल्कि देखने वालों के दिलों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. वहां मौजूद हर आंख उसी पर टिकी थी और हर चेहरा मुस्कुराहट में डूबा हुआ था. वो महज एक परफॉर्मेंस नहीं थी, वो आजादी की, एक्सप्रेशन की और आत्मविश्वास की एक बोलती तस्वीर थी जिसे देखने के लिए छात्रों का सैलाब उमड़ पड़ा.

फ्रेशर हसीना ने किया दिल लूट लेने वाला डांस

जैसे ही उसने अपने पहले स्टेप के साथ डांस शुरू किया, कैंपस में मौजूद छात्र ठिठक गए. कुछ ही सेकंड में भीड़ बढ़ने लगी. सीटियों की आवाजें, तालियों की गूंज और चारों तरफ से आती "once more" की पुकार माहौल को जैसे फेस्टिवल में बदल रही थी. कॉलेज की ऊपरी मंजिलों और छतों से भी छात्र नीचे झांकते दिखे, मानो कोई लाइव कॉन्सर्ट चल रहा हो. किसी ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, किसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में उसे डाल दिया और चंद घंटों में ही वो लड़की कैंपस की स्टार बन गई. उस पल ने बता दिया कि आज की जनरेशन कैसे खुलकर खुद को एक्सप्रेस करती है और समाज की बंदिशों को अपने स्टेप्स से तोड़ती है. हालांकि कुछ लोगों ने इसे फूहड़ता करार दिया.

हाव भाव से लेकर मूव्स तक, सब कामाल के

डांस का यह नमूना महज एक परफॉर्मेंस का नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट की तरह देखी जा रहा है. जहां आमतौर पर नए छात्रों को दबे रहकर कॉलेज की शुरुआत करनी होती है, वहां इस लड़की ने बोल्ड स्टेप्स और स्टाइल के साथ खुद को सबके सामने रखा. ना कोई डर, ना कोई हिचक सिर्फ डांस और बेफिक्री से भरा आत्मविश्वास. उसके हाव-भाव से लेकर मूव्स तक, हर चीज में एक प्रोफेशनल टच था, जिसने लोगों को उसके टैलेंट का कायल बना दिया.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो

कोई बता रहा फूहड़ता तो कोई कर रहा तारीफ

वीडियो को @Ssriwastav30 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसमें तो पैसे वालों के बच्चे पढ़ते हैं, कोई एंट्रेंस से चयन थोड़ी होता है. एक और यूजर ने लिखा...क्या फूहड़ता है, शर्म आनी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वाह, क्या ठुमके हैं, मजा आ गया.

यह भी पढ़ें: भाई खिड़की खोल लेते...एयर इंडिया की फ्लाइट में खराब हुआ एसी तो ऐसे-ऐसे कमेंट करने लगे यूजर्स, वीडियो देख आ जाएगा पसीना