Trending Video: बिरयानी भारत में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली डिश में से एक है. इसे भारत और पाकिस्तान में सबसे ज्यादा खाया जाता है. बिरयानी का इतिहास काफी ज्यादा पुराना है, इसके मसाले और इसका स्वाद जब किसी की जबान पर एक बार लग जाए, तो फिर उसे इसकी बिरयानी की लत लग ही जाती है. भारत और पाकिस्तान की बिरयानी में हमेशा मुकाबला रहता है, और हमेशा यह बहस रहती है कि कहां कि बिरयानी में ज्यादा स्वाद रहता है. खुद भारत में ही यह मुकाबला देखने को मिल जाता है. कोई हैदराबाद की बिरयानी को अच्छा बताता है तो कोई मुरादाबाद को तो कोई लखनऊ की बिरयानी को लेकर बहस करता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दक्षिण अफ्रीका और भारत की बिरयानी का भी मुकाबला हो सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने यह बहस छेड़ दी है कि कहां कि बिरयानी बेस्ट है, साउथ अफ्रीका की या फिर भारत की.


इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में पुष्पेक सिद्धू ने अपने दोनो हाथो में बर्तन पकड़ा हुआ है, और दोनों बर्तनों में बिरयानी रखी हुई है.एक हाथ में भारतीय बिरयानी है और दूसरे हाथ में दक्षिण अफ्रीका की बिरयानी है. वह इसका मुकाबला करवाने के लिए तैयार हैं और वह भारतीय बिरयानी को खा कर इस मुकाबले की शुरुआत करते हैं और इसे खाकर वह कहते हैं, वाह अद्भुत स्वर्ग का अहसास. वह कहते हैं कि भारतीय बिरयानी को मैं 10 में से साढ़े 9 अंक दूंगा. इसके बाद वो साउथ अफ्रीका की बिरयानी को खाते हैं और कहते हैं कि अफ्रीका के लोग यह बखूबी जानते हैं कि बिरयानी में मसाले का उपयोग कैसे करना है. पुष्पेक सिद्धू अफ्रीका की बिरयानी को 10 में से साढ़े 8 अंक देते हैं. यह असल में बिरयानी नहीं बल्कि पेरी पेरी चिकन चावल है.


देखें वीडियो





 यूजर्स के रिएक्शन्स


वीडियो को pushpeksidhu नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 1 मिलियन बार देखा जा चुका है, तो वहीं 57 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक भी किया गया है. कई यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई आपको सीखना चाहिए कि खाना कैसे खाया जाता है. एक और यूजर ने लिखा...बहुत बढ़िया इंडिया की बिरयानी जीत गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई तुम इंडियन हो इसलिए इंडिया को जीता रहे हो.


यह भी पढ़ें: Viral Video: आलू की सब्जी में निकला जिंदा जहरीला सांप, देखने वालों की निकल गई चीखें