Trending Video: सोशल मीडिया पर कई सारे दिल दहला देने वाले वीडियो अक्सर शेयर होते रहते हैं. जिनमें कुछ तो बहुत ज्यादा घिनौने होते हैं तो कुछ बहुत ज्यादा डरावने होते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि खाने में कोई कीड़ा गिर जाता है और उसे खाकर लोग मर भी जाते हैं. ऐसा अक्सर कई बड़े आयोजनों में होता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भंडारे के खाने में सब्जी में एक सांप पाया गया. जिसे पहले तो लोगों ने मरा हुआ समझा लेकिन गौर किया तो वह जिंदा निकला.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सब्जी की बाल्टी को एक शख्स चम्मच से शेक कर रहा है. जैसे ही वो बाल्टी में सब्जी को हिलाता है, उसमें एक हैरान करने वाली चीज दिखाई देती है. यह एक जिंदा सांप है जो कि सब्जी में गिर चुका है. पहले देखने पर यह मालूम होता है कि यह एक मरा हुआ सांप है, लेकिन यह जिंदा है और मूवमेंट कर रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. देखने पर यह एक वाइपर प्रजाति का सांप मालूम हो रहा है, जो कि रसेल वाइपर है. हिमोटॉक्सीन हाई प्रोटीन वाला जहर लेकर यह सांप किसी भी शख्स को मौत के घाट उतारने के लिए काफी है. लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही हुई कैसे, और इस सब्जी को अगर किसी ने खाया तो उनका क्या हुआ होगा, यह एक बड़ा सवाल है.


देखें वीडियो






वीडियो को official__satyam__6287 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक कई लोग देख चुके हैं. इससे पहले भी कई सारे ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें मैस के खाने में सांप का सिर कटा हुआ मिला था. इसके अलावा मिड डे मील में भी कई बार छिपकली और चूहों के मरे होने की खबरें वायरल हुई हैं.


यह भी पढ़ें: Green Polling Booth: IAS अधिकारी ने शेयर किया ग्रीन पोलिंग बूथ का वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल