साधारण सा दिखनेवाले थैले की कीमत अगर लाख रुपये से ज्यादा में हो, तो हैरान होने की जरूरत नहीं. लग्जरी फैशन ब्रांड Balenciaga कुल 1.5 लाख रुपये में शॉपिंग बैग बेच रहा है. Balenciaga की वेबसाइट पर बैग की कीमत 2,090 डॉलर या करीब 1,53,608 रुपए रखी गई है. हैरान करनेवाला उससे ज्यादा मामला ये है कि बैग देसी थैले की तरह दिखाई देता है. उसमें जिप पॉकेट, पैच पैकेट और हैंडल लगाए गए हैं. भारत में ऐसा थैला साग-सब्जी या किराने का सामान लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 


इंटरनेट पर बैग की तस्वीर क्यों हो रही वायरल?


तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिलने लगे. सोशल मीडिया यूजर उसकी कीमत पर हैरानी जताते हुए कह रहे हैं कि ये भारत में तो 150-300 के बीच मिल सकता है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने फैशन ब्रांड की वेबसाइट पर बैग को देखा और कैप्शन देते हुए उसका स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. उसने बैग की कीमत बताते हुए लिखा, " Balenciaga इस बैग (Pishvi) को 2000 डॉलर में बेच रहा है. ये अद्भुत है जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था." यूजर ने मराठी मित्र को टैग करते हुए Pishvi का मतलब बताने को कहा. 






देसी थैले की तरह दिखाई देनेवाले बैग की कीमत 1.5 लाख


पोस्ट वायरल होने के बाद यूजर ने सेक्शन में मजेदार कमेंट्स डाले. एक यूजर ने लिखा कि इतनी कीमत में तो उनके यहां मारुति की खरीद हो सकती है. 



कई लोगों ने सहमति जताई कि बैक निश्चित रूप से देसी बैग की तरह दिखाई देता है जबकि दूसरे लोगों ने बताया कि उनकी मां के पास ऐसे बैक का बेहतर जखीरा है. दुनिया के नामी फैशन ब्रांड Balenciaga की स्थापना 1919 में स्पेनिश डिजायनर की थी. 


Cracked Heels Home Remedies: फटी एड़ियों से हैं परेशान, घर बैठे इन घरेलू उपायों से ठीक करें


Janmashtami 2021: इस साल कर रहे हैं जन्माष्टमी का व्रत तो इस तरह रखें खुद का ख्याल