Tips to cure Cracked Heels Easily: खूबसूरत पैर किसे नहीं अच्छे लगते हैं. लेकिन, कई बार कई कारण से पैर की एड़ियां फटने लगती है जिस कारण पैर की खूबसूरती खराब होने लगती है. अगर इसे जल्द ठीक ना किया जाए तो यह बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन सती है. ज्यादातर लोगों को इसे ठीक करने का उपाय नहीं पता होता है जिस कारण वह इसे इगनोर करत रहते हैं. इस कारण उसमें दर्द, फंगस, सूजन, खून निकलने जैसी समस्या भी होने लगती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से फटी एड़ियों से मुक्ति पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि एलोवेरा जेल में कई ऐसे पोषक तत्व मिलते है जिस कारण वह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. यह स्किन को ठीक कर उसकी दरारों को भर देता है. अगर आपकी एड़ियां भी फट रही है तो इसे ठीक करने के लिए आप रात में सोने से पहले अपने पैरों को ठीक तरह से साफ करें और फिर उस जगह एलोवेरा जेल लगाएं. चाहें तो बाद में उसके ऊपर से मोजे पहन लें.


पेट्रोलियम जेली का करें इस्तेमाल
अगर आपकी एड़ियों के फटने की समस्या बहुत बढ़ गई है तो उसे ठीक करने के लिए आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप पैरों पर पतली परत के रूप में लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें.


नारियल तेल का करें इस्तेमाल
नारियल तेल भी पैरों की फटी एड़ियों को ठीक करने में बहुत मददगार है. इसे लगाने से पहले पैरों को ठीक से साफ कर  लें. उसके बाद नारियल तेल लगाएं. बता दें कि यह पैरों में सूजन और खून आने जैसी समस्या को दूर करता है और इसे खूबसूरत बनाता है.


दूध और शहद का पेस्ट
दूध और शहद का पेस्ट फटी एड़ियों को ठीक करने में बहुत मददगार है. सबसे पहले दूध लें और इसमें शहद मिलाएं. इसके बाद इसे पैरों पर लगाएं और फिर सूखने दें. बाद में ठंडे पानी से इसे धो दें. कुछ ही दिनों में पैरों को बहुत आराम मिलेगा. 


ये भी पढ़ें-


Eyebrow threading: आईब्रोज़ थ्रेडिंग कराते वक्त होता है बहुत ज्यादा दर्द, इन आसान टिप्स को अपनाकर करें उसे कम


Skin Pores: ऑयली स्किन के कारण स्किन पर हैं ओपन पोर्स, इन घरेलू नुस्खों से करें ठीक