Argentine President Kisses Girlfriend Video: अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति जेवियर माइली इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल, उन्होंने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ऐसा कारनामा किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, माइली ने अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेज पर ही किस कर लिया, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोग भी हैरान रह गए. हालांकि माइली इससे पहले भी अपनी गर्लफ्रेंड को सार्वजनिक तौर पर किस कर चुके हैं. इससे पहले जब नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग खत्म हुई थी, तब भी वह इसी अंदाज में देखे गए थे.


राष्ट्रपति माइली की गर्लफ्रेंड फातिमा एक कॉमेडियन हैं और वह काफी फेमस हैं. वह अपने पूर्व पति से अलग हो चुकी हैं और इस समय राष्ट्रपति माइली के साथ रिलेशनशिप में हैं. बताया जाता है कि दोनों की लव स्टोरी इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी और बाद में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया था. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को एक्स पर @ElonMuskAOC नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.






वीडियो सामने आने के बाद हर कोई हैरान


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को राष्ट्रपति माइली अपनी गर्लफ्रेंड फातिमा फ्लोरेज के साथ एक संगीत कार्यक्रम में गए थे. कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को किस किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है और अपने अपने तरीके से रिएक्शन भी दे रहा है.


ये भी पढ़ें-


Watch: पहली बार गांजा पीने के बाद दिमाग पर चढ़ा नशा, अजीबोगरीब हरकतें करने लगा शख्स, सामने आया खौफनाक वीडियो