ITR Filing: देश में आईटीआर फाइलिंग का नया रिकॉर्ड बना है. वित्त मंत्रालय के अनुसार, देश में रिटर्न भरने वालों की संख्या 8 करोड़ के पार पहुंच गई है. असेसमेंट ईयर 2023-24 में इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या 8.18 करोड़ रही है. इसमें लगभग 9 फीसदी का उछाल आया है. जानकारी के अनुसार, असेसमेंट ईयर 2023-24 में कुल 1.60 करोड़ ऑडिट रिपोर्ट एवं अन्य फॉर्म भरे गए. इससे पिछले वर्ष यह आंकड़ा 1.43 करोड़ रहा था.




ऑडिट रिपोर्ट एवं अन्य फॉर्म भी ज्यादा भरे गए


वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के हिसाब से इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों का आंकड़ा रिकॉर्ड बना चुका है. असेसमेंट ईयर 2023-24 में कुल 8.18 करोड़ आईटीआर भरे गए जबकि इससे एक साल पहले यही आंकड़ा 7.51 करोड़ रहा था. आईटीआर भरने वालों की संख्या पिछले एक साल में लगभग 9 फीसदी बढ़ी है. असेसमेंट ईयर 2023-24 में ऑडिट रिपोर्ट एवं अन्य फॉर्म भी ज्यादा भरे गए. 


आईटीआर भरने की प्रक्रिया हुई काफी आसान 


मंत्रालय के अनुसार, सैलरी, ब्याज, डिविडेंड, निजी जानकारियां, टीडीएस समेत टैक्स पेमेंट, लॉस, मैट क्रेडिट समेत कई जानकारियां पहले ही इकट्ठी कर ली गई थीं. इस सुविधा का जमकर इस्तेमाल हुआ है. आईटीआर भरने की प्रक्रिया पहले से काफी आसान, सुविधाजनक और तेज हुई है. इससे आईटीआर भरने वालों को काफी फायदा हुआ है.  


सरकार ने ईमेल, एसएमएस समेत चलाए थे कई क्रिएटिव कैंपेन


सरकार के अनुसार, आईटीआर समेत अन्य फॉर्म्स को जल्दी भरने के लिए किए गए प्रयासों में बड़ी सफलता मिली है. सरकार ने ईमेल, एसएमएस और कई अन्य क्रिएटिव कैंपेन चलाए थे. जनता की तरफ से इसका अच्छा रिस्पोंस मिला है. 


ये भी पढ़ें 


LIC GST Notice: एलआईसी को बड़ा झटका, मिला 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस, अपील फाइल करेगी सरकारी कंपनी