सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. देश विदेश से ऐसे ऐसे वीडियो आते रहते हैं जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाती है. आज के समय में कोई भी बात होती है तो तुरंत ही से लोग कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. और देखते ही देखते हैं वह चीज वायरल हो जाती है. ऐसे ही एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रही है. इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति जिसे पार्किंसन की बीमारी है वह मैरिजुआना का सेवन पहली बार करता है. फिर उसके बाद शख्स जो अजीब  हरकते करता है वो कैमरे में कैद हो जाती हैं. वीडियो कहां की है यह नहीं कहा जा सकता लेकिन वीडियो देख कर इतना कहा जा सकता है की वीडियो भारत की नहीं है. 

मैरिजुआना पीने के बाद की हरकते

पार्किंसन एक बीमारी है. यह एक तरह से मूवमेंट डिसऑर्डर है. यह दिमाग में उसे हिस्से के बीमारी के कारण होता है जो चलने फिरने की क्रिया को संभलता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में व्यक्ति को पार्किंसन डिसऑर्डर है. लेकिन इस शख्स ने मैरिजुआना यानी गांजा का सेवन किया है. जिससे ये शख्स अजीब-अजीब तरह की हरकतें कर रहा है. पहले यह शख्स सोफे पर बैठा है. लेकिन जैसे ही इस पर मैरिजुआना का असर होता है. शख्स अजीब तरह से मुंह बनाने लगता है. इसके बाद यह सोफे पर लेट जाता है. फिर उठना है और अपने हाथ अजीब तरह से देखने लगता है.इसके बाद यह शख्स अपने पास बैठे शख्स से कुछ बात करने लगता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

 

लोगों ने किए कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो पर लोगों के भी खूब कमेंट आ रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा,'यह उनके लिए एक बड़ा कदम है. आशा है कि इससे कुछ राहत और आराम मिलेगा.' वहीं एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा,यह उन दुर्लभ मामलों में से एक है कि जहां मारिजुआना वास्तव में फायदेमंद साबित हुई.'

यह भी पढ़ें- New Year 2024: गुरुग्राम में नए साल के जश्न में डूबे नजर आए लोग, आतिशबाजी के साथ जमकर किया डांस