किसी काम को करने का मन हो तो फिर आपको वह काम करने से कोई नहीं रोक सकता है. बस मन में अगर हौंसला है तो फिर उम्र भी आपके आगे घुटने टेक देती है. ऐसा ही हो रहा है कनाडा की 84 साल की महिला के साथ जो इस उम्र में भी बिना किसी परेशानी के युवाओं की तरह बास्केट बॉल खेलती नज़र आ रहीं हैं. सोशल मीडिया पर महिला का बास्केटबॉल खेलने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख के आप भी इस महिला के जज्बे को सलाम करेंगे. 


84 साल की उम्र में बास्केटबाॅल खेल रहीं दादी


कनाडा की रहने वाली 84 साल की शर्ली सिमसन इन दिनों सोशल मीडिया स्टार बनी हुई है. वजह है उनका बास्केटबॉल खेलना. जहां इस उम्र में लोग ठीक से चल फिर नहीं पाते तो वहीं शर्ली सिमसन बिना किसी परेशानी के बास्केटबॉल खेल रहीं है और खेलने से पहले एक्सरसाइज भी करते हुए दिखाई दे रहीं हैं. बता दें 84 साल की शर्ली सिमसन चार बच्चों की मां, 14 बच्चों की दादी, और 10 बच्चों की पर दादी हैं. लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर भी खेल को लेकर उनका जुनून कम नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिस पर लोगों की भी काफी प्रतिक्रियाएं आ रही है. 






 


लोग कर रहे हैं कमेंट


वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @courtcandyofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया है. जिसे अब तक 53 हजार के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है  वूमेंस नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन को भी टैग करके पूछा है. कहां हो आप?'. इस वीडियो पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' दादी तो काफी टैलेंटेड लग रही है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' किसकी जगह लेंगी दादी.' एक यूजर ने लिखा है 'इनके घुटने तो मेरे घुटनों से अच्छे हैं.'


यह भी पढ़ें: बर्गर से लड़की हुई इंप्रेस, 20 साल बड़े शख्स से की शादी, लोग बोले - 'प्यार ज्यादा ही अंधा है'