Indore News: सराफा चौपाटी की शिफ्टिंग के बीच में अब इंदौर नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसला के मुताबिक, सराफा क्षेत्र में पीएनजी कनेक्शन के लिए लाइन डाली जाएगी. इसके लिए करीब 5 किलोमीटर दूर से गैस पाइपलाइन लाने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि, यह कनेक्शन अभी केवल बंगाली कारीगरों और सराफा दुकानदारों के लिए होगा. सराफा चौपाटी पर फिलहाल फैसला नहीं हो सका है.


पिछले कुछ दिनों से इंदौर में सराफा चौपाटी को हटाने की कवायद चल रही है. इस बीच नगर निगम ने कुछ दिन पहले यहां पर गैस पाइपलाइन डालने की संभावनाओं को तलाशने के लिए अवंतिका गैस कंपनी से संपर्क किया था. कंपनी के कर्मचारियों ने यहां सर्वे किया. सर्वे के बाद अधिकारियों ने बताया कि सराफा चौपाटी में गैस पाइपलाइन देना संभव नहीं है. इसके दौरान क्षेत्र में बंगाली कारीगरों को कनेक्शन देने की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई.


स्थानीय लोग ले सकेंगे पीएनजी कनेक्शन
कंपनी के कर्मचारियों ने सराफा चौपाटी को छोड़कर आसपास की गलियों में कनेक्शन की संभावना को लेकर सर्वे किया. सर्वे के बाद यह बात सामने आई कि आसपास के क्षेत्रों में गैस पाइपलाइन डाली जा सकती है, इसके लिए नीचे से ऊपर गैस पहुंचाना मुश्किल काम नहीं होगा. इसके बाद नगर निगम ने अवंतिका गैस कंपनी को अनुमति जारी कर दी कि वह सराफा से करीब 5 किलोमीटर दूर रामचंद्र नगर से गैस पाइपलाइन को सराफा तक बिछाये.


इसके बाद यहां के बंगाली कारीगरों को कनेक्शन दिए जा सकेंगे, जो सोने को ढालने का काम करते हैं. जानकारी यह भी सामने आई है कि जहां से लाइन गुजरेगी उस क्षेत्र के रहवासी भी अगर चाहें तो तो पीएनजी कनेक्शन ले सकेंगे.


गैस कनेक्शन से खतरे होंगे कम
दरअसल, इंदौर के सराफा चौपाटी में अभी भी सैकड़ों गैस सिलेंडर एक साथ मौजूद रहते हैं. मौके पर मौजूद ऊपर के भवनों में सोने को ढालने का काम किया जाता है, तो वहीं नीचे सराफा चौपाटी में दुकानदार खाने-पीने की दुकान लगाते हैं. जहां पर वह गैस सिलेंडर लेकर आते हैं, ऐसे में सैकड़ों सिलेंडर एक साथ मौजूद होते हैं. जिससे यहां पर अनहोनी की आशंका बनी रहती है. गैस पाइपलाइन बनने के बाद इस खतरे को खत्म तो नहीं किया जा सकता, लेकिन कुछ कम जरूर किया जा सकेगा.


अवंतिका कंपनी को अनुमति दी गई
जानकारी देते हुए नगर निगम के द्वारा बनाई गई समिति के प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि पीएनजी लाइन डालने के लिए अवंतिका कंपनी को अनुमति दी गई है. जल्द ही यहां लाइन डालने का काम शुरू किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: सिंधिया के गढ़ में राहुल गांधी की यात्रा, हेलीकॉप्टर की नहीं मिली इजाजत, अब ऐसे करेंगे सफर