Burger Love Story: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह की वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाती हैं. इन वीडियो में अक्सर लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए दिखाई दे जाते हैं. कुछ वीडियो ऐसी होती हैं जिन्हें देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाती है. तो वहीं कुछ वीडियो ऐसी होती हैं जिन्हें देखने के बाद आप हैरान रह जाते हैं. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी मानने लगेंगे कि प्यार अंधा होता है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 


बर्गर वाली लव स्टोरी


सोशल मीडिया पर इन दिनों बर्गर वाली लव स्टोरी खूब वायरल हो रही है.  वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की और उसके साथ एक अंकल बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है दोनों लोग पति-पत्नी है. इनकी लव स्टोरी बड़ी है अनोखी है. वीडियो में लड़की लव स्टोरी के बारे में बताती है. लड़की कहती है, 'ये मेरे घर आते थे तो मैं इन्हें भाई कहती थी. ये मेरे कजन हैं इसलिए इन्हें खुरम भाई कहती थी. मगर ये मुझे भाई कहने से मना करते थे. मैं सोचती थी कि पता नहीं ये ऐसा क्यों कहते हैं.  इन्होंने फिर मुझसे कहा कि अगर तुम्हें कि अगर तुम्हें किसी चीज की जरूरत हो तो मुझे कह दिया करो, मैं ला दिया करूंगा.'


इसके बाद वीडियो में बात करते हुए लड़की बताती है ''मुझे एक दिन भूख लगी और घर पर कोई नहीं था तो मैंने इन्हें फोन करके शवरमा लाने के लिए कहा। ये शवरमा के साथ दो जिंगर बर्गर भी लेकर आ गए। और बर्गर का कमाल है कि मैं इम्प्रेस हो गई और इन्हें दिल दे दिया.' वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. 






 


लोग दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं 


वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @fadi_wri8s_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 60 हजार के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'जिंगर बर्गर की  ताकत को कम मत समझना.' एक और यूजर ने लिखा है 'पाकिस्तान में प्यार इतना सस्ता होता है क्या.' एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है 'बर्गर से प्यार हुआ या बंदे से.'


यह भी पढ़ें: Video: जब शादी में दुल्हन के पीछे पड़ गया कुत्ता, दुल्हन को हर तरफ दौड़ाया, ऐसा वीडियो शायद ही देखा होगा