संजय निषाद
संजय निषाद गोरखपुर के चौमुखा के रहने वाले हैं. संजय निषाद, योगी आदित्यनाथ सरकार में मछली पालन मंत्री हैं. साल 2013 में संजय निषाद ने 'निषाद पार्टी' की स्थापना की. पिछले दो दशकों से संजय निषाद भारतीय राजनीति में सक्रिय हैं. संजय निषाद ने बामसेफ से अपना राजनीतिक करियर शूरू किया. बामसेफ शिक्षित कर्मचारियों का संगठन है. संजय निषाद कैम्पियरगंज और गोरखपुर ग्रामीण से भी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन वह जीतने में कामयाब नहीं हुए. साल 2021 में वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य बने. इसके बाद उन्होंने साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के बाद योगी सरकार में मंत्रिपद की शपथ ली. उन्होंने 2002 में पूर्वांचल मेडिकल इलेक्ट्रो होम्योपैथी एसोसिएशन का गठन किया और इसके अध्यक्ष बने. उन्होंने साल 2008 में ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी वेलफेयर मिशन और शक्ति-मुक्ति महासंग्राम नाम के दो संगठनों का गठन किया.