Continues below advertisement

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर स्मृति पर आयोजित एक कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास ने योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद का जिक्र कर उनके हालिया वीडियो पर टिप्पणी की. निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल के नेता संजय निषाद योगी सरकार में मत्स्य विभाग के मुखिया हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ और योगी सरकार के अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में विश्वास ने कहा कि हमारे संजय निषाद जी बैठे हैं .. कम हंसा करो. हां अभी वीडियो पे हंस दिए थे कितना बुरा लगा है थोड़ा. माना जा रहा है कि कुमार विश्वास की यह टिप्पणी निषाद के उस वीडियो के संदर्भ में थी जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार द्वारा एक लड़की का हिजाब खींचे जाने के मामले पर आपत्तिजनक प्रतिक्रिया दी थी.  

Continues below advertisement

'हम लोग तो राम जी के चरणों की धूल के दास...'

 विश्वास ने कहा कि लेकिन ये निषाद है ये मुझसे जब भी मिलते हैं हाथ मिलाते हैं. मैं कहता हूं भाई आपसे हाथ नहीं मिला आप हमारे बॉस के मित्र के घर से हो. हम तो सेवक लोग हैं. हम लोग तो राम जी के चरणों की धूल के दास हैं. 

UP में ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर पंकज चौधरी की नसीहत अखिलेश को नहीं आई रास, योगी पर भी साधा निशाना

विश्वास ने कहा कि आपने तो उनसे भी वसूल करवा लिया था. तो अगर इस सरकार में वसूल कर रहे हैं तो इसमें समस्या क्या है? राम जी की सरकार है तो निषाद वसूल कर रहा है. उसमें क्या है? पर मुझे यह पता नहीं था कि एक नाव पार कराने की इतनी बड़ी फीस देनी पड़ेगी कि एक आदमी को मंत्री बनाना पड़ेगा.