पंकज चौधरी
उत्तर प्रदेश स्थित महाराजगंज से सात बार के सांसद पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary), भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई के अध्यक्ष हैं. यह नियुक्ति 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए अहम मानी जा रही है. पंकज चौधरी के राजनीति सफर की शुरुआत सन् 1989 में हुई थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गोरखपुर नगर निगम से की जहां वह वर्ष 1991 तक सदस्य रहे. इस दौरान उन्हें उप महापौर का पद भी मिला. उनकी राजनीतिक क्षमता देखते हुए पार्टी ने उन्हें सन् 1990 में बीजेपी की कार्यसमिति के सदस्य में चुना. इससे उनकी राजनीतिक पहचान को और मजबूत मिली. पंकज चौधरी पहली बार वर्ष 1991 में 10वीं लोकसभा के लिए चुने गए. इसके बाद साल 1996 में 11वीं लोकसभा में भी उन्होंने जीत दर्ज की. हालांकि वर्ष 1999 में उन्हें समाजवादी पार्टी के अखिलेश सिंह से हार का सामना करना पड़ा. साल 2004 में वह एक बार फिर जीते, लेकिन वर्ष 2009 में कांग्रेस के हर्ष वर्धन से हार गए. पंकज चौधरी, साल 2014 से लेकर अब तक वह लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. वर्ष 2024 के चुनाव में वह सातवीं बार सांसद बने हैं. पंकज चौधरी फिलहाल केंद्र सरकार में राज्य वित्त मंत्री के पद पर हैं. कुर्मी समाज से ताल्लुक रखने वाले पंकज चौधरी राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनकी मां उज्ज्वला चौधरी, महाराजगंज जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं.