Hastrekha
शुभ मुहूर्त शुभ मुहूर्त वह विशिष्ट समय होता है जब ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति अनुकूल होती है, जिससे आरंभ किया गया कार्य सफलता, स्थिरता और सौभाग्य देता है. वैदिक ज्योतिष में कहा गया है कि कालो हि दुरतिक्रमः अर्थात समय ही सर्वोच्च है, और जब समय शुभ हो, तो साधारण कार्य भी महान फल देता है. मुहूर्त निर्धारण में तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण को पंचांग के अनुसार देखा जाता है. इसके साथ लग्न और ग्रहों की स्थिति का भी विचार किया जाता है ताकि ग्रहों की सकारात्मक ऊर्जा कार्य में सहयोगी बन सके. विवाह, गृह प्रवेश, वाहन क्रय, व्यवसाय आरंभ, नामकरण या यात्रा सभी के लिए अलग-अलग मुहूर्त निर्धारित किए जाते हैं. यह केवल अंधविश्वास नहीं, बल्कि ब्रह्मांडीय ऊर्जा के सामंजस्य का विज्ञान है. जब सूर्य, चंद्र और अन्य ग्रह अनुकूल भावों में होते हैं, तब उनका कंपन कार्य को स्थायित्व और सफलता प्रदान करता है.