WhatsApp Trick: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए दुनियाभर में पॉपुलर है. इसमें यूजर्स की सुविधाओं के मुताबिक नए-नए फीचर्स दिए जाते हैं. ऐप में कुछ फीचर्स तो ऐसे हैं जिनके बारे में ज्यादातर यूजर्स नहीं जानते हैं, लेकिन ये फीचर्स बेहद काम के होते हैं. आज हम आपको इन्हीं में से एक फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
भेजने से पहले सुन सकेंगे मैसेजदरअसल, जब भी आप WhatsApp पर किसी को फोटो और वीडियो भेजते हैं तो प्रीव्यू करने का मौका मिलता है. क्या आपको पता है जब हम किसी को वॉइस मैसेज भेजते हैं तो उसे भी सुनने का मौका मिलता है. कई बार हमारे वॉइस मैसेज में ऐसी आवाज चली जाती है जो कि नहीं जानी चाहिए, लेकिन होता ये है कि हम जैसे ही माइक का आइकन छोड़ते हैं तो मैसेज डिलीवर हो जाता है. लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप वॉइस मैसेज भेजने से पहले उसे सुन सकेंगे.
ऐसे यूज कर सकेंगे फीचरWhatsApp पर वॉइस मैसेज भेजने से पहले सुनने के लिए सबसे पहले किसी की भी चैट को ओपन कर लें.अब वॉइस मैसेज भेजने वाले माइक के आइकन को प्रेस करके मैसेज को रिकॉर्ड कर लें.अब बिना माइक के आइकन को छोड़ ही स्मार्टफोन के बैक करने वाले बटन पर क्लिक करें.इतना करते ही आप वॉइस मैसेज को सुन सकेंगे. अब चाहे तो आप उसे डिलीट कर लें या फिर चाहें तो उसे भेज दें.
ये भी पढ़ें
Google Pixel 6 Launch: Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro हुए लॉन्च, जानें क्या है इनमें खास
Smartwatch: सिर्फ 1899 रुपये में लॉन्च हुई यह खास स्मार्टवॉच, ऐसे रखेगी आपकी सेहत का ख्याल