Smartwatch: बजट स्मार्टवॉच सेगमेंट में TAGG ने अपनी एक नई स्मार्टवॉच TAGG Verve Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टवॉच कई नए फीचर्स से लैस है जो कि समय के साथ आपकी सेहत का भी ध्यान रखेगी. TAGG Verve Plus में Realtek का चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में 24x7 बॉडी टेंपरेचर, रियल टाइम SpO2 मॉनिटरिंग और हर्ट रेट मॉनिटर के साथ ब्लड प्रेशर मॉनिटर का फीचर दिया गया है. इसमें स्लीप ट्रैकिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग और गोल ट्रैकर्स जैसे फीचर्स भी हैं.


वॉच में हैं 16 स्पोर्ट्स मोड 
TAGG Verve Plus की कीमत 2,499 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर स्पेशल ऑफर के तहत इसे 1,899 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टवॉच 3 डायल कलर्स, सिल्वर, ब्लैक और गोल्डन में उपलब्ध है. यह एंड्रॉयड और iOS दोनों को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 16 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं जिनमें स्विमिंग, टेबल टेनिस, फुटबॉल, डांस, योग आदि शामिल हैं. इस वॉच में 1.69 इंच की अल्ट्रा वाइड आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240x280 पिक्सल है.


मिलेगा 10 दिनों का बैटरी बैकअप
TAGG Verve Plus स्मार्टवॉच वाटर रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है. वॉच का वजन 27 ग्राम और बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है. कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है.


Redmi Watch से होगा मुकाबला
Redmi Watch GPS की कीमत 3999 रुपये है, इसका डिजाइन साधारण है. इसमें 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है.इसमें हार्ट रेट और स्लीप मोनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 200 से ज्यादा watch फेस भी दिए हैं. यह 1.4 इंच के कलर डिस्प्ले से लैस है. यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करता है.


ये भी पढ़ें


Realme Launch Event: दो नए स्मार्टफोन के साथ लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च होगी ये स्मार्टवॉच, जानें सभी की डिटेल्स


Important Smartphone Tips: अगर चोरी हो गया है स्मार्टफोन तो ऐसे मिनटों में लगाएं पता, जानिए क्या है ट्रिक