Twitter Blue Subscription: लंबी चर्चाओं के बाद अब आखिरकार Twitter Blue सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च हो चुका है. अभी तक हम विदेश में लॉन्च की खबरें पढ़ रहे थे, लेकिन अब इस सर्विस को अपने यहां भी पेश कर दिया गया है. कीमत की बात की जाए तो ट्विटर ब्लू को 900 रुपये प्रति महीने की कीमत पर लॉन्च किया गया है. हालांकि यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है. अब हर भारतीय ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस का फायदा उठा कर ब्लू टिक हासिल कर सकता है. ब्लू टिक के लिए आपको सिर्फ 900 रुपये प्रति महीने देने होंगे. 900 रुपये प्रति महीने देकर आपको सिर्फ ब्लू टिक नहीं , बल्कि कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. आइए जानते हैं. 


आगे बढ़ने से पहले यह स्पष्ट कर दें कि 900 रुपये का सब्सक्रिप्शन एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए है. अगर आप वेब यूजर्स हैं तो कीमत 650 रुपये प्रति महीने है. भविष्य में कीमत में इजाहा हो सकता है. ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ आपको ये सुविधाएं मिलेंगी. 



  • Edit Tweet : अगर आप ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको ट्वीट एडिट करने का भी ऑप्शन मिलेगा. हालांकि इसके लिए एक टाइम लिमिट भी है. आप ट्वीट को सिर्फ 30 मिनट के अंदर तक ही एडिट कर पाएंगे. 30 मिनट बाद आपको एडिट का ऑप्शन नहीं मिलेगा. 

  • Bookmark Folders : ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ आपको Bookmark Folders का ऑप्शन मिलेगा. इससे आप अनलिमिटेड बुकमार्क या बुकमार्क फोल्डर क्रिएट कर पाएंगे. इससे आप फनी वाले ट्वीट्स को अलग तो पॉलिटिकल को अलग फोल्डर में सेव कर पाएंगे. 

  • Top Article : ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले लोगों को टॉप आर्टिकल्स का फीचर मिलेगा. इसमें आपको आपके नेटवर्क में सबसे ज्यादा शेयर किए जाने वाले आर्टिकल्स का शॉर्टकट मिलेगा.

  • Undo Tweet : ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को अनडू ट्वीट का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इससे आप किसी ट्वीट को ट्विटर पर शो से पहले ही अनडू कर सकेंगे. 

  • अन्य सुविधा : ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ आप 4000 वर्ड्स लिमिट तक के ट्वीट भी कर सकेंगे. आप Full HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड सकेंगे. इतना ही नहीं, कंपनी आपको लंबे वीडियो पोस्ट करने का भी विकल्प देगी. 


जिन यूजर्स पर पहले से ब्लू टिक है उनका क्या होगा?
इस सवाल को लेकर लोग अभी तक क्लियर नहीं हो पाए हैं कि जिन यूजर्स पर पहले से ब्लू टिक है उनका क्या होगा? दरअसल, इसको लेकर मस्क पहले ही क्लियर कर चुके हैं सभी का ब्लू टिक रिमूव हो जाएगा. केवल सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही यूजर्स को ब्लू टिक मिलेगा. 


यह भी पढ़ें - Teddy Day : इन वेबसाइट पर मिल रहा सस्ता और क्यूट टेडी, आज ही हो जाएगी डिलीवरी