Hingoli News: कांग्रेस एमएलसी डॉ. प्रदन्या राजीव साटव (Pradnya Rajeev Satav) ने दावा किया है कि उन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर घायल करने का प्रयास किया, जिससे उनकी जान को खतरा है. कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि हमला हिंगोली के कलमनुरी के कस्बे धवंडा गांव में पीछे से हुआ, यह लोकतंत्र पर हमला है. डॉ. साटव ने एक ट्वीट में हमलावर को चुनौती देते हुए कहा कि सामने से लड़ो, कायर मत बनो. दो दिन पहले, शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के वाहन पर औरंगाबाद में पथराव किया गया था. हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस घटना से इनकार किया था. प्रस्तावित मेगा रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स प्रोजेक्ट के संबंध में लेख लिखने वाले रत्नागिरी एक पत्रकार की हत्या कर दी गई थी.


नाना पटोले ने सरकार पर निशाना साधा


इस मामले को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने राज्य सरकार की आलोचना की. इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि अब चुने हुए प्रतिनिधि भी असुरक्षित हैं. पटोले ने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग है, उन्होंने पुलिस विभाग पर नियंत्रण खो दिया. साथ ही मांग की है कि दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए और तुरंत मामला दर्ज किया जाना चाहिए.


पवार ने राज्य सरकार से जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, दोषियों को पकड़ने और डॉ. साटव पर हमले के मास्टरमाइंड का पता लगाने का आग्रह किया. इस घटना की निंदा करते हुए संजय राउत ने सवाल किया कि राज्य सरकार ने विपक्ष के कई नेताओं का सुरक्षा घेरा क्यों छीन लिया. डॉ. साटव द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद हिंगोली पुलिस ने बुधवार की देर रात हुए हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.


ये भी पढ़ेंः Maharashtra: 'अजान' के मुद्दे पर फिर शुरू हुई पॉलिटिक्स, राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए तोगड़िया बोले- 'इनके दोस्तों की सरकार...'