Teddy Day 2023 : वेलेंटाइन वीक कुछ लोगों के लिए बड़ा खास होता है. वे अपने पार्टनर के साथ प्रपोज रोज डे से लेकर वैलेंटाइन्स डे तक मनाते हैं. कई लोग टेडी डे पर अपनी गर्लफ्रेंड, हसबैंड, वाइफ या बॉयफ्रेंड को टेडी गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोगो के पास भला टाइम ही कहां है कि बाज़ार से जाकर खरीदारी की जाए. अगर आप भी इसी सिचुएशन में फंसे हुए हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट बताने जा रहे हैं, जो आपके या आपके पार्टनर के घर टेडी डे पर टेडी की डिलीवरी कर देंगी. खास बात यह है कि वेबसाइट सेम डे डिलीवरी का भी वादा करती हैं. ऐसे में, आपका काम और आसान हो जाता है.
IGP.Comयह वेबसाइट कई तरह के गिफ्ट प्रोवाइड करती है. इस वेबसाइट पर आपको लगभग 500 रुपये की शुरुआती कीमत में एक क्यूट सा टेडी मिल जाएगा. खास बात यह है कि वेबसाइट ने अपने प्लेटफार्म पर सेम डे डिलीवरी का ऑप्शन दिया हुआ है. हम आपको सबसे सस्ते टेडी की डिटेल बता रहे हैं.
Velentine Twin Teddies : यह दो टेडी का कोंबो है, जिसे बहुत ही क्यूट पैकेट में पैक किया गया है. दोनों टेडी 3 इंच के हैं. कपल के लिए यह दो टेडी का जोड़ा बड़ा ही प्यारा है. इसके अलावा, आपको वेबसाइट पर और भी वैरायटी मिल जाएंगी. Velentine Twin Teddies खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
First Cryवैसे तो यह वेबसाइट बच्चो के समान के लिए है, लेकिन इस वेबसाइट पर भी काफी प्यारे टेडी मिल रहे हैं. इस वेबसाइट की भी खास बात यही है कि ये आपको सेम डे डिलीवरी ऑफर कर रहे हैं. यहां हमें 500 रुपये में पिंक कलर में एक टेडी मिला, जिसकी लंबाई 45CM है. इसे आप अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं. BabyHug Teddy Bear खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
Flowerauraयह वेबसाइट भी ऑनलाइन गिफ्टिंग के लिए काफी फेमस है. यहां आपको 250 रुपये तक का टेडी मिल रहा है, लेकिन यह वेबसाइट 2 से 3 दिन में डिलीवरी की डिटेल दिखा रही है. I Love You Teddy खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
नोट: यहां हमनें सिर्फ कुछ ही टेडी के लिंक यहां शेयर किए हैं, लेकिन इन वेबसाइट पर आपको टेडी की कई वैरायटी मिल जाएंगी. इसके अलावा, आप FNP और Paytm Mall को भी विजिट कर सकते हैं. यहां भी आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें - सिर्फ एक Key प्रेस कर भी ले सकते हैं लैपटॉप और कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट, जानिए ऐसा करने के सभी शॉर्टकट तरीके