स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी ओपो ने Reno 5 और Reno 5 Pro मोबाइल को लॉन्च कर दिया है. हालांकि ये स्मार्टफोन्स अभी भारत में लॉन्च नहीं हुए हैं, इसे चीन में लॉन्च किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि चीन के बाद इसे बहुत जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. ओपो के इन दोनों स्मार्टफोन्स में 5जी तकनीक है. वेरिएंट के हिसाब से इनकी कीमत में भी अलग-अलग है.


Reno 5 और Reno 5 Pro स्मार्टफोन्स के फीचर काफी इम्प्रेसिव है. इसमें ओक्टाकोर प्रोसेसर, क्वैड रियर कैमरा सेटअप्स और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर हैं. इसके बैक में तीन और फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है. ओपो Reno 5 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए लगभग 30,400 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए लगभग 33,800 रुपये रखी गई है.


वहीं, ओपो Reno 5 Pro 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए लगभग 38,300 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए लगभग 42,750 रुपये रखी गई है.


OPPO Reno 5 के फीचर्स


ओपो रेनो 5 में डुअल नैनो सिम चलेगी. यह कलर्स ओएस 11.1 के साथ एंड्रॉयड11 पर चलेगा. इसमें 90Hzरिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल HD+OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 765 5G प्रोसेसर, Adreno 620 GPU और 12जीबी तक की रैम दी गई है. इसका रियर कैमरा सेटअप में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP मोनो पोर्ट्रेट शूटर दिया गया है. मौजूद हैं.


वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MPका कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,350mAh की है और यहां 65W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसके स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इसका वजन 172 ग्राम और 180 ग्राम है.


Oppo Reno 5 Pro फीचर्स


ओपो रेनो 5 प्रो भी कलर्स ओएस 11.1 के साथ एंड्रॉयड11 पर चलेगा. इसमें 90Hzरिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल HD+OLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर, G77 MC9 GPU और 12जीबी तक की रैम दी गई है. इस स्मार्टफोन में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,350mAh की है और यहां भी 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.


बात करें कैमरे की तो इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP मोनो पोट्रेट कैमरा मौजूद है. इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.


वन प्लस 7 प्रो से होगा मुकाबला


वनप्लस 7 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है, यह 7nm प्रोसेसिंग चिपसेट से लोडेड है जो एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. वनप्लस का कहना है कि यह 20 फीसदी ज्यादा पावरफुल है. ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है. फोन 12 जीबी रैम के साथ आता है. वनप्लस 7 प्रो यूएफएस 3.0 मेमोरी के साथ आता है, जो इसे लाने वाला यह दुनिया का पहला डिवाइस होगा. स्मार्टफोन 30w व्रैप चार्ज के साथ आता है जिसमें 4000 एमएएच की बैटरी को लिक्विड कूलिंग फीचर्स के साथ दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Best Recharge Plan: 100 रुपये से कम में ये हैं Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्लान, डालें एक नजर


PUBG Mobile India के लॉन्च से पहले लीक हुए वेलकम गिफ्ट, जानें क्या होगा इसमें खास