नई दिल्लीः भारतीय बाजार में हमेशा बजट स्मार्टफोन का दबदबा रहता है. सेल्फी के शौकीन लोगों को आज के दौर में कम बजट में बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं. आज आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 15 हजार रुपए से कम है और फीचर्स के मामले में ये शानदार हैं. इस सेगमेंट में सैमसंग, रेडमी, रियलमी और ओप्पो जैसी कंपनियां हिट साबित हो रही हैं. इनकी सेल में इन दिनों जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. आइए एक नजर इन स्मार्टफोन्स पर डालते हैं.


Redmi Note 9 Pro


रेडमी के इस फोन में ऑक्टा कोर (2.3 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core) स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले फोन को शानदार लुक देती है. फोन के रियर में 48+8+5+2MP के चार कैमरों का सेटअप दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा है. 5020 mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसकी कीमत 12,999 रुपए है.


Realme 6


रेडमी के इस फोन में Octa core MediaTek Helio G90T प्रोसेसर दिया गया है. 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ फोन का रिफ्रेश रेट 90 Hz है. इसमें चार कैमरों (64+8+2+2 MP) का प्राइमरी सेटअप दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा है, जिसमें कई सुविधाएं हैं. फोन में 4300 mAh की बैटरी है. इसकी कीमत 13,904 रुपए है.


Samsung Galaxy M21


सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा कोर (2.3 GHz, Quad Core + 1.7 GHz, Quad core) Samsung Exynos 9 Octa प्रोसेसर है. इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल का है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा (48MP+8MP+5MP) सेटअप दिया है. सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 6000 mAh की दमदार बैटरी है. इस फोन की कीमत 13,999 रुपए है.


OPPO A53 2020


इस फोन में ऑक्टा कोर (1.8 GHz, Quad Core + 1.6 GHz, Quad core) Snapdragon 460 प्रोसेसर है. 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है. इसमें 13MP +2MP +2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है. 5000 mAh की धांसू बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसकी कीमत 12,989 रुपए है.


Realme Narzo 10


इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया है.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी यूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. इस स्मार्टफोन में साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जोकि 18W के फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ है. Realme Narzo 10 4GB रैम वाले मॉडल की कीमत 12,382 रुपये है.