PUBG मोबाइल ने नवंबर में पबजी की भारत वापसी घोषणा की थी. जिसके बाद से ही इसके जल्द लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक पबजी मोबाइल इंडिया की लॉन्च डेट को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस गेम से जुडे़ अपडेट्स और लीक्स सामने आ रहे हैं. अब PUBG Mobile India का वेलकम गिफ्ट लीक हो गया है. आइए जानते हैं क्या है इसमें खास.


दिए जाएंगे वेलकम गिफ्ट
एक रिपोर्ट के अनुसार पबजी के भारत में लॉन्च होने से पहले PUBG मोबाइल के ग्लोबल वर्जन के अंदर PUBG Mobile India के वेलकम गिफ्ट को देखा गया है. लॉन्च के समय पबजी मोबाइल इंडिया को डाउनलोड करने और खेलने वाले सभी प्लेयर्स को यह वेलकम गिफ्ट दिया जाएगा.


क्या होगा वेलकम गिफ्ट में खास?
लीक डीटेल के मुताबिक PUBG Mobile India का वेलकम गिफ्ट एक रिवॉर्ड क्रेट होगा जिसमें अनारकली हेडगियर, अनारकली सेट और एक क्लासिक क्रेट कूपन होंगे. ये सभी PUBG Mobile ग्लोबल के बीटा वर्जन के अंदर देखे गए हैं, जिसके बाद कयास लग रहे हैं कि अभी इनकी टेस्टिंग की जा रही होगी. ऐसे में PUBG Mobile India के लॉन्च के समय ये रिवॉर्ड बदल सकते हैं या फिर यही रह सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Reliance Jio जल्द मार्केट में लेकर आ सकती है सस्ते 4G ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन, इन कंपनियों से होगी टक्कर

WhatsApp पर ऐसे बनाएं पर्सनल डायरी और नोट्स, जानें ये खास टिप्स