WhatsApp Status Setting: यूजर्स के बीच सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, जिसको लगभग 2 मिलियन लोग सक्रिय रूप से यूज करते हैं. जिसमें अगर आप भी शामिल हैं और ऐसे किसी फीचर की तलाश में हैं, जिससे आप किसी का वॉट्सऐप स्टेटस देख भी लें और सामने वाले को इसका पता भी न चले. तो हम इसके लिए आपको कुछ टिप्स देने वाले हैं.


जब भी कोई वॉट्सऐप यूजर अपने वॉट्सऐप पर कोई स्टोरी शेयर करता है. तो उस स्टेटस को, यूजर के मोबाइल कॉन्टेक्ट लिस्ट का कोई भी व्यक्ति देख सकता है. अगर यूजर ने हाईड नहीं कर रखा होगा तो, इस बात का पता स्टेटस लगाने वाले व्यक्ति को चल जाता है, कि किस व्यक्ति ने उसका स्टेटस देख लिया है. लेकिन अगर आप किसी का स्टेटस ऐसे देखना चाहते हैं और सामने वाले को इसकी जानकारी न हो पाए. तो आपको अपने वॉट्सऐप की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे. जिससे आप किसी वॉट्सऐप यूजर का स्टेटस देख भी लेंगे और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा.


वॉट्सऐप रीड-रिसिप्ट को कर दें डिसेबल


वॉट्सऐप में की सेटिंग में मौजूद रीड-रिसिप्ट फीचर को बंद कर दें. अब अगर आप किसी को मैसेज करेंगे तो. आपके मैसेज पर होने वाला ब्लू टिक अब नहीं होगा. साथ ही अब आप किसी भी वॉट्सऐप यूजर का स्टेटस देखेंगे, तो उसे पता नहीं चलेगा कि आपने उसका स्टेटस देख लिया है. लेकिन रीड-रिसिप्ट को बंद करने से आप अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर ये नहीं देख पाएंगे, कि आपका स्टेटस किसने देखा.


रीड-रिसिप्ट ऐसे करें बंद



  • अपने मोबाइल में वॉट्सऐप ओपन करें.

  • अब एप की सेटिंग्स में जाएं.

  • अब अकाउंट्स सेटिंग में जाकर प्राइवेसी विकल्प चुनें.

  • अब सामने दिख रहे रीड रिसिप्ट टॉगल को डिसेबल करें.

  • अब आप वॉट्सऐप को बंद कर के फिर से ओपन करें और उस स्टोरी को देखें जिसे आप देखना चाहते हैं. अब स्टोरी अपलोड करने वाले यूजर को आपके बारे में पता नहीं चलेगा.


टेलीग्राम ऐप
वाट्सऐप के अलावा आप मैसेजिंग के लिए टेलीग्राम ऐप का भी प्रयोग कर सकते हैं. ये भी वॉट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर की तरह काम करता है. आप इस ऐप को भी बिना किसी चार्ज के इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप पर भी ऑडियो/वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है, बस आपकी डिवाइस का इंटरनेट से जुड़ा होना जरूरी है.


यह भी पढ़ें-


5G Network in India: 1GBPS की इंटरनेट स्पीड के साथ, देश के दो और शहरों में पहुंच गया 5G नेटवर्क