5G in India: 5G नेटवर्क प्रदाता के रूप में रिलायंस जियो और एयरटेल लगातार अपना विस्तार कर रही हैं. इसी कड़ी में जिओ ने अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए बेंगलुरू और हैदराबाद में JIO TRUE 5G की शुरुआत कर दी है. आइये आपको बताते हैं देश के किन-किन शहरों में 5G नेटवर्क कि सुविधा शुरू की जा चुकी है.


इन शहरों में है जियो और एयरटेल का 5G नेटवर्क


बेंगलुरू और हैदराबाद को मिलाकर अब जियो की 5जी सेवा देश के आठ शहरों में शुरू की जा चुकी है. ये शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, नाथद्वार, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद हैं. इसके साथ ही एयरटेल भी देश के दिल्ली, मुंबई,वाराणसी, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी और कोलकाता जैसे आठ शहरों में अपनी एयरटेल 5G प्लस इंटरनेट सर्विस की शुरुआत कर चुका है.


हैदराबाद और बेंगलुरू में 5G की शुरुआत करते समय जियो ने बताया कि, कंपनी की तरफ से पहले ही शुरू हो चुके हाई स्पीड नेटवर्क वाले छह शहरों में अच्छी संख्या में यूजर मौजूद हैं, जिनसे कंपनी को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और इसी आधार पर जियो लगातार अपने नेटवर्क को और मजबूत करता चला रहा है. ताकि आने वाले समय में ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके.


इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ



  • स्टैंड-अलोन 5G इंटरनेट नेटवर्क के साथ 4G नेटवर्क पर लगभग शून्य निर्भरता है.

  • 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5G स्पेक्ट्रम का बड़ा और शानदार मिश्रण.

  • कैरियर एग्रीगेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके जियो 5G फ्रीक्वेंसी का एक स्ट्रांग "डाटा हाईवे" तैयार करती है.


ग्राहकों को दिया जा रहा वेलकम प्लान


5G यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए कंपनियां शुरुआत में कई तरह के आकर्षक प्लान ऑफर कर रहीं है. जैसे जियो की तरफ से दिया जाने वाला वेलकम प्लान, जिसमें ग्राहकों को बिना अतिरिक्त पैसे दिए कंपनी 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डाटा दे रही है.


यह भी पढ़ें :- ट्विटर ने किया जारी किया 'ब्लू टिक' से भी आगे का फीचर, अब और खास होगी पहचान