Twitter: अब ट्विटर के ताजा-तरीन मुखिया अपनी कंपनी में ही घिरते जा रहे हैं और उनके दाव-पेच उलटे पड़ने लगे हैं अब ट्विटर के कर्मचारी ही एलन मस्क को नए-नए नियमों को लेकर घेरने लगे हैं और नए नियमों के मुताबिक कार्रवाई के लिए बोल रहे हैं तो दूसरी तरफ मस्क के सामने स्टीफन की झड़ी लगी हुई है आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा.


वरिष्ठ अधिकारीयों के इस्तीफे


मस्क ने ट्विटर में एंट्री करते ही CEO समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारिओं को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद ट्विटर के तमाम अधिकारी अपनी जॉब की अनिश्चितता को देखते हुए इस्तीफा दे चुके हैं. ख़बरों के अनुसार हाल ही में ट्विटर कर्मचारियों के साथ हुई मीटिंग में मस्क निकट भविष्य में कंपनी के भारी नुकसान में जाने का अंदेशा जता चुके है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.


अधिकारी छोड़ चुके कंपनी


ट्विटर की अफरा-तफरी रुकने का नाम नहीं ले रही, एक के बाद एक कई अधिकारी कंपनी से स्तीफा दे चुके हैं. जिनमें ट्विटर की मुख्य सुरक्षा अधिकारी, ली किसनर, मुख्य निजता अधिकारी, डेमियन कियेर्न और मुख्य अनुपालन अधिकारी, मारियाने फॉगार्टी भी शामिल हैं. इनके अलावा भी कई अधिकारी कंपनी छोड़ चुके हैं.


विज्ञापन में कमी


ट्विटर इस फेरबदल के बीच विज्ञापन की भारी कमी से जूझ रहा है. इसके चलते कंपनी को रोज औसतन चार मिलियन डॉलर, यानि लगभग 32 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है. विज्ञापन देने वाले ट्विटर में बदलाव को देखते हुए अभी दूरी बनाते जा रहे हैं.


पिछले महीने हुआ ट्विटर का सौदा


महीनों तक चली बातचीत के बाद टेस्ला के मालिक एलन मस्क ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने में सफल रहे. वहीं ट्विटर पर 13 बिलियन डॉलर का कर्ज है और उसे अगले एक साल के अंदर 1.2 बिलियन डॉलर की राशि ब्याज के रूप में चुकानी होगी. जबकि कंपनी की आमदनी इससे काफी कम है.


हालंकि,ट्विटर खरीदते वक्त मस्क ने बोला था की ट्विटर को कमाई का जरिया न बनाकर, मानवता की मदद के लिए आगे बढ़ायेंगे. लेकिन अब कंपनी अपने ब्लू टिक यूजर्स के लिए शुल्क योजना लागू कर चुकी है.


यह भी पढ़ें- 5G Network in India: 1GBPS की इंटरनेट स्पीड के साथ, देश के दो और शहरों में पहुंच गया 5G नेटवर्क