AI Model Aitana Lopez: आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल हर क्षेत्र में किया जा रहा है. एआई से वो सभी काम आसान हो रहे हैं, जो कि काफी मेहनत के बाद होते हैं. इसका एक अच्छा उदाहरण एआई मॉडल एटाना लोपेज है, जिसे स्पेन की एक मॉडलिंग एजेंसी ने तैयार किया है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि एटाना लोपेज हूबहू एक इंसान की तरह दिखती है. एटाना इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा फेमस है और हर महीने लाखों रुपये कमाती हैं. 


इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स 


एआई टेक्नोलॉजी से बनाई गई एटाना को जब आप देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे. एटाना इतनी खूबसूरत दिखती है कि बड़ी-बड़ी मॉडल्स भी इसके सामने फीकी लगें. एटाना की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके इंस्टाग्राम पर 3 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पहली नजर में जब आप इसकी इंस्टा प्रोफाइल देखेंगे तो आप भी खुद इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि ये एक इंसान नहीं बल्कि एआई मॉडल है. 






स्पेन की ये खूबसूरत एआई मॉडल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. एटाना की प्रोफाइल इंस्टाग्राम पर fit_aitana के नाम से है . जब आप एटाना की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएंगे तो आपको इसकी कई फोटोज नजर आएंगी, जिनमें एटाना कई एक्टिविटीज करते हुए नजर आ रही हैं. किसी फोटो में एटाना जिम कर रही हैं तो वहीं किसी फोटो में वो पार्टी तक कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एआई मॉडल प्रमोशन के अलावा Fanvue नाम की वेबसाइट पर अपने फोटो अपलोड करती हैं जिससे यह अच्छा पैसा कमाती है. इतना ही नहीं इस एआई मॉडल को बड़े-बड़े सेलेब्स से पर्सनल मैसेज भी आते हैं जो इसे डेट पर चलने के लिए कहते हैं.


कितना कमाती है एटाना लोपेज? 


एटाना तमाम ब्रांड्स के लिए व‍िज्ञापन भी करती है. आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि एटाना महीनेभर में 9 लाख रुपये से ज्‍यादा कमा लेती है. ऐटाना लोपेज के इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि ऐटाना 25 साल की स्पेनिश मॉडल हैं और एआई द्वारा संचालित है. एटाना को ऑपरेट करने के लिए एक पूरी टीम बनाई गई है, जो कि इसकी एक एक एक्टिविटी डिसाइड करती है. एटाना की तस्वीरों को फोटोशॉप की सहायता से अलग-अलग जगहों से सुपरइम्पोज करते हुए दूसरी एआई तस्वीरों को मिलाकर जनरेट किया जाता है. 


इतना ही नहीं एटाना की यही टीम डिसाइड भी करती है कि एटाना हफ्ते भर क्या करने वाली हैं, उनके पूरा दिन का शेड्यूल क्या रहेगा, किन जगहों पर जाएगी और कौन सी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की जाएंगी. ऐटाना को देखकर कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये एक एआई मॉडल है. एटाना को स्पेन एजेंसी The Clueless ने बनाया है, जिसके फाउंडर रुबेन क्रूज हैं. रुबेन क्रूज के मुताबिक, इस मॉडल का इस्तेमाल ब्रांड डील्स और प्रमोशन के लिए करती है.


यह भी पढ़ें:-


20 हजार रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 15, यहां से खरीदने पर मिलेगी बेस्ट डील