iPhone 15 on Discount offer: दुनियाभर में एप्पल के आईफोन का बड़ा क्रेज है. ई- कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बिग सेविंग डेज सेल चल रही है. इस सेल का यूजर्स को काफी समय से इंतजार था, जिसके बाद फाइनली अब इस सेल में बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. आईफोन 15 को पिछले साल ही भारत में लॉन्च किया गया था. अब फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल (Flipkart Big Saving Days Sale) में आईफोन 15 (iPhone 15) पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. 


फ्लिपकार्ट सेल 2 मई से शुरू हुई थी, जो कि 9 मई तक चलने वाली है. ई- कॉमर्स वेबसाइट ने इस सेल के लिए SBI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. अगर यूज़र्स फ्लिपकार्ट से सेल के दौरान कोई भी सामान खरीदते हैं तो और पेमेंट एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो उन्हें 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने वाला है. 


डिस्काउंट के बाद कितने रुपये में खरीद सकते हैं iPhone 15 


आईफोन 15 का 128जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 63 हजार 999 रुपये में लिस्टेड है.  इसके अलावा यूजर्स इस आईफोन पर कई अन्य बैंक डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. आईफोन 15 के साथ ही यूजर्स आईफोन 14 प्लस और आईफोन 15 प्लस जैसे फोन को भी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. आईफोन पर एसबीआई बैंक समेत कई अन्य बैंकों के कार्ड से पेमेंट करने के बाद फोन की कीमत 60,000 रुपये भी कम रह जाती है. 


एक्सचेंज ऑफर के बाद इतने में मिलेगा फोन


एक बड़ी बात आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस फोन पर 47 हजार 500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. इसका मतलब यह है कि अगर आप किसी पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आप उसके बाद iPhone 15 पर 47,500 रुपये तक का भी डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद आप इस फोन को सिर्फ और सिर्फ 24 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 


आईफोन 15 में मिलेंगे आपको ये बेस्ट फीचर्स 


आईफोन 15 को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था. इस फोन में आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है. इस फोन का कैमरा बेहद ही शानदार है. फोन का मैन कैमरा 48MP का है तो दूसरा 12MP का पोर्टेट कैमरा है. यह फोन पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. इसके साथ ही फोन में आपको सेकंड जनरेशन अल्ट्रावाइड बैंड चिप मिलती है. इस चिप की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि इससे आप आसानी से अपने एप्पल डिवाइस को ढूंढ सकते हैं. एप्पल के इस फोन में आपको बायोनिक A16 चिप के साथ तेज डेटा ट्रांसफर के लिए USB 3.2 Gen 5 का सपोर्ट भी मिलता है.


इसके साथ ही आईफोन 15 में आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसमें आपको पावरफुल बैटरी दी गई है.  अगर आप फोन को सिंगल चार्ज करते हो तो एक चार्ज में ही आपके फोन की बैटरी 9 घंटे तक चलती है. एप्पल के इस फोन को खरीदने पर आपको 1 साल की वारंटी मिलती है और साथ ही 6 महीने इन बॉक्स एसेसरीज वॉरंटी भी मिलती है. 


यह भी पढ़ें:-


अब घर का काम होगा और भी आसान! इस मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये शानदार Electric Items