आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर बड़े मौके पर स्कैमर्स लोगों को अलग-अलग तरीके से चूना लगाने की फिराक में रहते हैं. अब एआई के आने के बाद इस तरीके से फ्रॉड किए जा रहे हैं कि किसी के लिए भी पता लगा पाना काफी मुश्किल हो जाता है. अब क्रिसमस और नए साल का मौका आ रहा है और लोग जमकर शॉपिंग करेंगे. इस मौके पर स्कैमर्स भी लोगों को फंसाने की कोशिश में रहेंगे. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे फ्रॉड बताने जा रहे हैं, जिससे आपको बचने की जरूरत है.
क्रिसमस के नाम पर हो सकते हैं ये फ्रॉड
फेक डिलीवरी स्कैम- इसमें लोगों के पास एक फर्जी मैसेज जाता है. इसमें लिखा होता है कि पार्सल डिलीवर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आपको एड्रेस अपडेट करना पड़ेगा. मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही लोगों को एक फर्जी वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है, जहां उनकी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स चुरा ली जाती है. पिछले साल की तुलना में इस साल ऐसे फ्रॉड दोगुना हो गए हैं.
फर्जी गिवअवे
इस स्कैम में लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए लुभावने विज्ञापन देकर फंसाया जाता है. इंस्टाग्राम और फेसबुक आदि पर लोगों को बताया जाता है कि क्रिसमस के मौके पर उन्हें गिफ्ट दिया जा रहा है और इसकी डिलीवरी के लिए शिपिंग फीस देनी पड़ेगी. यहां भी वही तरीका अपनाया जाता है और लिंक पर क्लिक करने के बाद लोगों की पर्सनल डिटेल्स चुरा ली जाती है.
फर्जी वेबसाइट पर सेल
इस तरह के स्कैम में स्कैमर्स असली जैसी दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बना लेते हैं. इसमें यूजर को सब कुछ असली लगता है, लेकिन जैसे ही वह कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिए पेमेंट करता है, यह पेमेंट स्कैमर्स के पास चली जाती है और यूजर के हाथ कुछ नहीं लगता.
ऐसे स्कैम से कैसे सुरक्षित रहें?
- सोशल मीडिया पर दिख रहे लुभावने विज्ञापनों के लालच में न आएं.
- हमेशा भरोसेमंद और असली वेबसाइट से शॉपिंग करें.
- अगर कोई अनजान व्यक्ति मैसेज या ईमेल के जरिए जानकारी मांग रहा है तो अपनी डिटेल्स शेयर न करें.
ये भी पढ़ें-
गूगल क्रोम की ये ट्रिक्स जान लीं तो मजा आ जाएगा! आसान हो जाएगा काम, एक्सटेंशन की भी जरूरत नहीं