Team India Squad: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में अगले साल फरवरी में होने वाला है. टीम इंडिया का ऐलान कब और कहां होगा, इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा 20 दिसंबर, 2025 को होगी. खिलाड़ियों के नाम दोपहर डेढ़ बजे बताया जाएगा. चयनित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.

Continues below advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2026 कब और कहां खेला जाएगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 पूरे एक महीना यानी 7 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक खेला जाएगा. वहीं, भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाली इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक प्रबल दावेदार मानी जा रही है. टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है. साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. 

Continues below advertisement

न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज कब और कहां होगा?

टीम इंडिया से घरेलू व्हाइट बॉल सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर जनवरी 2026 में आने वाली है. ये व्हाइट बॉल सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 मुकाबले होंगे. इस सीरीज में 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच होगा, इस सीरीज में पहले 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे.  पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा, दूसरा 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा 18 जनवरी को इंदौर में होगा. 

वनडे सीरीज के बाद, 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से नागपुर में होगी. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में होगा, तो 28 जनवरी को वाइजैग में चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच जबकि 31 जनवरी को आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.