गूगल क्रोम पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा यूज होने वाला वेब ब्राउजर है. घर पर इंटरनेट सर्फिंग से लेकर ऑफिस के कामों तक इसे हर जगह यूज किया जाता है. कई कामों को आसान बनाने के लिए इसमें एक्सटेंशन इंस्टॉल की जाती हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे क्रोम यूज करने का आपका एक्सपीरियंस ही बदल जाएगा. ये फीचर गूगल क्रोम में ही आते हैं और इनके लिए किसी भी एक्सटेंशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Continues below advertisement

टैब ग्रुप की लें मदद

अगर आपको काम के लिए कई टैब्स ओपन करनी पड़ती हैं तो आप इन्हें टैब ग्रुप में एक साथ ला सकते हैं. कलर-कोडेड ग्रुप के कारण जरूरत के समय इनकी पहचान कर पाना आसान हो जाता है. इसके लिए किसी भी टैब पर राइट क्लिक कर एड टैब टू ग्रुप सेलेक्ट करें.

Continues below advertisement

टैब सर्च से बचेगा समय

जब आपको काम के लिए दर्जनों टैब्स ओपन करनी पड़े और इनमें से किसी एक को सर्च करना पड़े तो काफी मुश्किल हो जाता है. इसकी जगह Ctrl + Shift + A प्रेस करें. आपके सामने सारी टैब्स की एक लिस्ट आ जाएगी. आप यहां कीवर्ड टाइप कर किसी भी टैब पर पहुंच सकते हैं.

रैम और बैटरी बचाएगी यह ट्रिक

क्रोम का मेमोरी सेवर फीचर बड़े काम है. यह कुछ देर तक यूज न होने पर टैब को डिस्कार्ड कर देता है, जिसका मतलब है कि क्रोम पर टैब विजिबल रहेगी, लेकिन यह डेटा लोड नहीं करेगी. इससे रैम पर स्पेस बच जाता है. इसे इनेबल करने के लिए सेटिंग में जाकर परफॉर्मेंस पर जाएं और मेमोरी सेवर को अपनी जरूरत के हिसाब से सेलेक्ट कर लें. इसी तरह एनर्जी सेवर मोड को भी एक्टिवेट किया जा सकता है. इसे इनेबल करने पर यह बैकग्राउंड एक्टिविटी और विजुअल इफेक्ट को लिमिटेड कर बैटरी को लंबा चलने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें-

क्रिसमस और नए साल के मौके पर देने हैं गिफ्ट? कहीं और क्यों दिमाग लगाना, यहां देखें गैजेट की पूरी लिस्ट