By: ABP Live | Updated at : 15 Jul 2022 05:39 PM (IST)
Edited By: nazneen
सुष्मिता सेन इंस्टाग्राम पोस्ट
Sushmita Sen Reaction On Lalit Modi Affair : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इस वक्त अपनी लव लाइफ को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) मशहूर बिजनेसमैन ललित कुमार मोदी (lalit Kumar Modi) को डेट कर रही हैं. इस बात का खुलासा हाल ही में ललित मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए किया. ललित मोदी के इस ऐलान के बाद से ही दोनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त छाए हुए हैं. लोग तरह-तरह मीम्स शेयर कर सुष्मिता और ललित मोदी को ट्रोल कर रहे हैं.
अब इस ट्रोलिंग के बीच सुष्मिता सेन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो अपनी दोनों बेटियों के साथ काफी खुश नज़र आ रही हैं. इस पोस्ट में सुष्मिता ने ये भी साफ कर दिया कि न तो उनकी शादी हुई है और ना ही कोई सगाई. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो बहुत सफाई दे चुकी हैं पर अब नहीं!
बेटियों के साथ हैप्पी मूमेंट वाली फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं खुशहाल जगह पर हूं...न शादी...ना सगाई. उन लोगों के साथ हूं जो मुझे बिना शर्त प्यार करते हैं. बहुत सफाई दे दी...अब जिंदगी और काम पर वापसी. मेरी खुशियों में शामिल होने के लिए धन्यवाद और जो नहीं हुए उनका फर्क हीं पड़ता. आई लव यू दोस्तों'.सुष्मिता का ये इंस्टा पोस्ट भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.
ललित मोदी ने ऐसे किया इश्क का ऐलान...
दरअसल, 14 जुलाई को ललित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में ललित मोदी ने लिखा, 'परिवार के साथ मालदीव्स, Sardinia का टूर खत्म करने के बाद लंदन वापस आ गए हैं. मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन के साथ एक नई शुरुआत..आखिरकार एक नई जिंदगी. आज चांद के ऊपर हूं.' ललित के इस ट्वीट के बाद लोगों को लगा कि दोनों ने शादी कर ली है. हालांकि इस ट्वीट के बाद ललित ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक और ट्वीट कर ये सफाई दी कि उन्होंने शादी नहीं की है, बल्कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दूसरे ट्वीट में ललित मोदी ने लिखा, 'साफ कर देना चाहता हूं कि शादी नहीं की है... सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. एक दिन ये भी हो जाएगी'.
बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट
Ankita Lokhande ने पति विक्की जैन के साथ मनाई सिक्स मंथ एनिवर्सरी, सामने आईं तस्वीरें
सिर्फ 9 दिन में 10,32,99,36,372 रुपये कमा चुकी है ये फिल्म, आज बना फिल्म इंडस्ट्री का सबसे 'डरावना' इतिहास!
Tom Cruise की Mission Impossible 8 सनी देओल की 'जाट' को जल्द देगी पटखनी! बॉक्स ऑफिस पर आज कमा लिए इतने करोड़
Raid 2 Box Office Collection Day 23: 'रेड 2' की बढ़ती कमाई ने खड़ी की बड़ी मुश्किल, क्या चैलेंज पार कर पाएंगे अजय देवगन?
Bhool Chuk Maaf Opening Day Collection: 'रेड 2' और 'मिशन इंपॉसिबल' के सामने भी 'भूल चूक माफ' को मिली बढ़िया ओपनिंग! जानें कमाई
बॉलीवुड में बैन होने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने ये क्या कह दिया, खुद उनके फैन्स ही कर रहे हैं ट्रोल
यूपी में भी पैर पसारने लगा कोरोना, गाजियाबाद में मिले इतने कोविड केस
बचपन में झेला गरीबी का दर्द, 10 रुपए चुरा घर से भागे, अब एक दिन में कमाते हैं लाखों
IPL 2025 में एक मैच के लिए बदला RCB का कप्तान? रजत पाटीदार क्यों बैठे हैं बाहर; यहां जानें
डोनाल्ड ट्रंप ने एपल को दी धमकी, बोले- 'भारत या कहीं और बनाए आईफोन तो लगा देंगे 25 परसेंट टैरिफ'