Uttarakhand Election: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. वोटों की गिनती शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है. ऐसे में कांग्रेस से एक बार फिर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस के राज्य प्रभारी देवेन्द्र यादव (Devender Yadav) ने इसे लेकर बयान दिया है. देवेन्द्र यादव से जब ये सवाल किया गया कि क्या हरीश रावत कांग्रेस का सीएम फेस होंगे तो जानिए उन्होंने इस पर क्या जवाब दिया.


कौन होगा कांग्रेस का सीएम चेहरा


उत्तराखंड चुनाव के नतीजे आने से पहले जब राज्य प्रभारी देवेन्द्र यादव से सवाल किया गया कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "जिस तरह के रुझान आ रहे हैं उससे साफ है कि राज्य में कांग्रेस को कम से कम 45 सीटें मिलने जा रही हैं. देवेन्द्र यादव ने कहा कि हरीश रावत एक बड़ा चेहरा हैं. लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तय होगा. उन्होंने कहा कि जो भी कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तय होगा वो सभी को मान्य होगा."



विधायक दल की बैठक में तय होगा नाम


दरअसल, प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के बाद से ही कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इस रेस में सबसे आगे हरीश रावत का नाम आ रहा है. बहरहाल अब नतीजे आने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. आज की रात सभी राजनीतिक दलों के लिए बहुत भारी होने वाली है क्योंकि गुरुवार सुबह से ही उत्तराखंड समेत सभी पांच राज्यों में मतगणना शुरू हो जाएगी. जनता किसके सिर पर जीत का ताज सजाती हैं वो कुछ घंटों बाद सबके सामने होगा.


ये भी पढें-


Uttarakhand Election: नतीजों से पहले Harish Rawat ने दिया बड़ा संकेत- इन नेताओं को ले सकते हैं सहयोग


UP Election: कानपुर पुलिस की चेतावनी- 'काउंटिग वाले दिन गड़बड़ी करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश'