UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती का काउंटडाउन शुरू हो गया है. लेकिन इससे पहले ही वाराणसी (Varanasi), सोनभद्र (Sonbhadra), बरेली (Bareilly) और उन्नाव (Unnao) में ईवीएम (EVM) को लेकर बवाल शुरू हो गया है. विपक्षी दलों ने नतीजों से पहले ही ईवीएम को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की.

  


स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगाया आरोप


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम चुनाव आयोग में विश्वास रखते हैं लेकिन जिस तरीके से वाराणसी, उन्नाव, सोनभद्र, बरेली में EVM मशीन बाहर देखी गई और लोगों ने पकड़ा इससे कहीं न कहीं उनपर सवालिया निशान खड़े करता है. मतगणना के पहले ना खाली मशीन बाहर आती है और ना ही वोटिंग की हुई मशीने बाहर आती हैं. किसी कारणवश EVM मशीन को बाहर लाना है तो सभी राजनीतिक पार्टियों की मौजूदगी में लाना होता है उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.



यूपी में नतीजों से पहले ही ईवीएम को लेकर घमासान मचा हुआ है. इससे पहले मंगलवार को देर शाम खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर सवाल उठाए थे और भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी की कोशिश करने का आरोप लगाया था. अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए सभी जिलों में ईवीएम की निगरानी करने को कहा था जिसके बाद सपा समर्थकों ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डेरा जमाना शुरू कर दिया.   


ये भी पढ़ें-


UP Election: कानपुर पुलिस की चेतावनी- 'काउंटिग वाले दिन गड़बड़ी करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश'


Uttarakhand Election: नतीजों से पहले Harish Rawat ने दिया बड़ा संकेत- इन नेताओं को ले सकते हैं सहयोग