Uttarakhand Election: उत्तराखंड में नतीजों के आने से पहले ही सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति को तैयार करने में जुट गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो ऐसे नेताओं का सहयोग ले सकते हैं जिन्हें किसी वजह से टिकट नहीं मिल पाया है. रावत ने कहा कि वो जीत को लेकर आश्वस्त हैं लेकिन हम कांग्रेस के अलावा उन दलों या उन व्यक्तियों का सहयोग ले सकते हैं जिन्हें दलों से टिकट नहीं मिला, उत्तराखंड के विकास के लिए वो ऐसा करेंगे.
  

 

हरीश रावत ने कही ये बात

कांग्रेस नेता ने इन चुनावों में एक बार फिर कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हमें इन विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है. हमारा कोई भी C-प्लान नहीं है, हां लेकिन कई वरिष्ठ नेता हैं जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया है उनका सहयोग हम उत्तराखंड सरकार को बढ़ाने और उत्तराखंड की राजनीति के लिए भी लेंगे. हरीश रावत ने कहा कि हम कांग्रेस के अलावा उन दलों और उन व्यक्तियों का सहयोग केवल जीतने या हारने के लिए नहीं बल्कि उत्तराखंड को बनाने के लिए लेंगे.

 


 

10 मार्च को उत्तराखंड में चुनावों की मतगणना शुरू होगी. नतीजों से पहले उत्तराखंड को लेकर जो एग्जिट पोल सामने आए हैं उसमें कांग्रेस सरकार बनाते दिख तो रही हैं लेकिन बीजेपी ज्यादा पीछे नहीं है. ऐसे में नतीजे कुछ भी हो सकते हैं. जिसे देखते हुए कांग्रेस ने खास तैयारी की है. मंगलवार को देहरादून में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें काउंटिंग डे को लेकर रणनीति तैयार की गई. कांग्रेस के कई बड़े नेता उत्तराखंड में सभी 13 जिलों में मतगणना के दिन तैनात रहेंगे और पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. 

 

ये भी पढें-