UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के बाद जहां नतीजों को लेकर जहां उम्मीदवारों के दिल की धड़कने बढ़ी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी मतगणना के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. मतगणना के दिन किसी तरह की गड़बड़ी या अफरा-तफरी न हो इसके लिए कानपुर पुलिस (Kanpur Police) के कप्तान ने सख्त आदेश जारी किए हैं. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने मतगणना में बाधा डालने की कोशिश की तो उसे देखते ही गोली मार दी जाएगी.


देखते ही गोली मारने के आदेश
मंगलवार को कानपुर देहात पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि यहां पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत मतगणना कराई जाएगी. पुलिस और प्रशासन ने तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है. इसमें जनपद से करीब 1500 पुलिसकर्मी, दो कंपनीज सीआईएसएफ, दो कंपनी सीआरपीएफ, एक पीएसी की कंपनी तैनात की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ये बात साफ तौर से जाहिर हो गई है कि इस बार मतगणना में प्रशासन को गड़बड़ी होने और काउंटिंग में बाधा डालने की आशंका है. जिसको लेकर कानपुर देहात के एसपी स्वप्निल ममगई ने बेहद सख्त होने के आदेश दिए हैं. 


गड़बड़ी की कोशिश पड़ सकती है भारी


स्वपनिल ममगई ने कहा कि अगर मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या अराजक तत्व ने कोई गड़बड़ी या विध्वंस फैलाने की कोशिश की तो उसे तत्काल प्रभाव से गोली मार दी जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 9, 10 और 11 तारिख काफी महत्वपूर्ण हैं, पुलिस प्रशासन पर सभी को भरोसा रखना चाहिए. कोई भी व्यक्ति अगर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उस पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. कोई अगर विध्वंसक गतिविधि करता है तो उसे गोली मारने के आदेश दिए जाएंगे.


जहां एक ओर कानपुर देहात पुलिस प्रशासन मतगणना प्रक्रिया को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में कराने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनको इस बात का डर भी सता रहा है कि शायद इस बार मतगणना में अराजक तत्व कोई व्यवधान डाल सकते हैं. कानपुर पुलिस के तेवर देखकर लगता है कि मतगणना के दौरान व्यवधान पैदा करना इतना आसान नहीं होने वाला है. 


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election: काउंटिंग से पहले कांग्रेस की जबर्दस्त घेराबंदी, सभी 13 जिलों पर पैनी नजर रखेंगे वरिष्ठ नेता


UP Board Exam Time Table 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, जानें- कबसे शुरू होंगे एग्जाम?