Lok Sabha Election 2024: 25 अप्रैल को पीडीएम न्याय मोर्चा ने वाराणसी से एक रैली करते हुए अपने चुनाव प्रचार प्रसार का आगाज कर दिया. इस दौरान पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार, सपा और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. मुख्तार अंसारी को शहीद बताने के साथ-साथ घुसपैठिए वाले बयान को लेकर किए गए पलटवार की भी खूब चर्चाएं रही. 


इसी बीच भाजपा नेताओं ने ओवैसी के संबोधन पर नाराजगी जताते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत कर दी है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने वाराणसी के इस जनसभा को पूरी तरह फ्लॉप शो बताया है और कहा है कि - उनके चुनाव लड़ने से इंडिया गठबंधन के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


ओवैसी की बातें एक धर्म को उकसाने वाली: बीजेपी 
ओवैसी के संबोधन को लेकर भाजपा की तरफ से काशी क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ शशांक शेखर त्रिपाठी ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि - असदुद्दीन ओवैसी का संबोधन सीधे तौर पर एक धर्म को उकसाने वाला रहा. कानून का उल्लंघन करते हुए उन्होंने नारेबाजी करवाई. इसको लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है और शिकायत दर्ज भी हो गई है. इस मामले पर जांच की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है, जबकि यह एक धर्म विशेष जाति विशेष को भड़काने का काम कर रहे हैं.


अजय राय ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि- हम भी उस रास्ते से अपने निजी कार्य के दौरान गुजरे थे, ओवैसी की रैली पूरी तरफ फ्लॉप शो रही. उनके उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने का कोई मतलब नहीं. पहले भी इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी ने क्षेत्रीय दलों को साथ आकर चुनाव लड़ने के लिए कहा था. लेकिन अगर यह अकेले चुनाव लड़ रहे हैं तो यह इनका अपना विचार है और इससे इंडिया गठबंधन के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इनकी रैली पूरी तरह से फ्लॉप शो रही.


ये भी पढ़ें: अलीगढ़ का समीकरण किसपर पड़ेगा भारी, किस विधानसभा में कितनी हुई वोटिंग, जानें सबकुछ