Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खाते में आई सीटों में से दो हॉट सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान अभी भी नहीं हुआ है,  जो कि अमेठी और रायबरेली हैं. इन दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर राहुल और प्रियंका की चर्चा लंबे समय से चल रही है लेकिन अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा थी कि केरल में वायानाड का चुनाव खत्म हो जाने के बाद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश लौटेंगे. अब वायनाड में 26 तारीख को वोटिंग हो चुकी है जिसके बाद आज 27 तारीख को दिल्ली में अमेठी और रायबरेली को लेकर के बैठक है, जिसमें इन दोनो सीटों पर नाम तय होंगे .


दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है, जिसमें अमेठी और रायबरेली को लेकर के चर्चा होगी और इस बात कि उम्मीद जताई जा रही है कि इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लग जाएगी. आज होने वाली इस बैठक में दिल्ली के नेताओं के अलावा यूपी से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, यूपी प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और कांग्रेस विधायक दल के नेता आराधना मिश्रा मोना हिस्सा लेंगी. दोनों लोकसभा सीटों की बात करें तो अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा दोनों क्षेत्रों में चल रही है.


बस प्रत्याशी के ऐलान का इंतजार
स्थानीय कार्यकर्ताओं की मानें तो बूथ स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब बस प्रत्याशियों के नाम का इंतजार है. इन दोनों सीटों पर बूथवार तैयारी होने के साथ-साथ कमेटियां भी गठित कर ली गई हैं. इस मामले में एबीपी लाइव से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का मन है कि हमारे राष्ट्रीय नेता अमेठी और रायबरेली से लड़े पर फैसला सीईसी की बैठक में होना है और आज वह बैठक दिल्ली में है.  


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमें उम्मीद है की बैठक में हम कार्यकर्ताओं के दिल की बात सुनी जाएगी और हमारे नेता यहां से चुनाव लड़ेंगे और राहुल गांधी जी के अमेठी से चुनाव लड़ने से लोकसभा चुनाव पर बड़ा व्यापक असर पड़ेगा और हम 2024 में बड़ी जीत जीतेंगे.