Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया है कि 18 से 20 फरवरी तक प्रदेश की 2500 मीटर से 3500 मीटर की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होने की संभावना है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई. उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में बारिश की संभावना बन रही है. 


मौसम विभाग ने 18 से 20 फरवरी के बीच मौसम को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है. पहाड़ी जिलों में 2500 मीटर सौ 3500 सौ मीटर तक ऊंची  पर बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. उत्तरकाशी ओली धनोल्टी मसूरी नैनीताल की पहाड़ियों में एक बार फिर से बर्फबारी की संभावना जताई गई है.


बर्फबारी की चेतावनी से खिले व्यापारियों के चेहरे
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 18 से 20 फरवरी के बीच अच्छी खासी बर्फबारी हो सकती है. साल की तीसरी बर्फबारी इस बार होने की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में पर्यटकों के आने की संभावना बढ़ती जा रही है. इस इलाके में पर्यटन कारोबारी की एक बार फिर से पोबारा होने वाली है. ज्यादातर पर्यटक बर्फबारी वाले इलाकों में जाना पसंद कर रहे हैं.


उत्तराखंड के नैनीताल में हर साल कम होती बर्फबारी धीरे-धीरे यहां का पर्यटन खत्म कर रही है तो यह पर्यटक अब उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की तरफ का रुख कर रहे हैं जिनमें औली उत्तरकाशी सबसे पहले आते हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एक बार फिर से इस क्षेत्र के पर्यटन कारोबारी के चेहरे खिले हुए दिखाई दे रहे हैं. बराबरी और बारिश की चेतावनी के बाद सरकार भी सतर्क दिखाई दे रही है. प्रशासन ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है हर स्थिति से निपटने के लिए कहा गया है.


ये भी पढ़ें: सपा का समीकरण बिगाड़ रहे तीन विधायक, हर रणनीतिक हो रही फेल, नहीं निकल रहा कोई समाधान