Uttarakhand Tiger News: उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढीला क्षेत्र में अब तक चार महिलाओं की जान जा चुकी है. शनिवार को भी देर शाम एक महिला की लाश जंगल के अंदर 2 किलोमीटर दूर मिली बताया जाता है. यह महिला घर के पास थीं, तभी अचानक पीछे से बाघ ने हमला कर दिया और इस महिला को उठा ले गया, इस इलाके में लोगों में इतनी दहशत है कि अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं. लोग प्रशासन से लगातार स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं.


आपको बता दें अमूमन कोई भी टाइगर नरभक्षी किन हालातों में बनता है, या तो उसकी उम्र ज्यादा हो जाती है, या फिर किसी चोट के चलते हुए जंगल में शिकार नहीं कर पाता ऐसे में इंसान उसके लिए सबसे आसान शिकार होता है और एक बार इंसान का मांस इस जानवर के मुंह लग जाता है. तो वो किसी और जानवर का शिकार नहीं करता. प्रशासन भी कोशिश कर रहा है. इस बाघ को पकड़ने की लेकिन यह बाघ अभी तक प्रशासन के लोगों के हाथ नहीं लग पाया.


ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बनाया बंदी
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को बंदी बना लिया इस क्षेत्र के रेंजर को भी उन्होंने काफी देर तक बंदी बनाकर रखा ग्रामीणों की लगातार मांग थी कि इस खतरनाक आदमखोर बाघ को पकड़ा जाए. शनिवार को हुई इस घटना के बाद से ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है. फिलहाल इसका इतना आतंक है कि लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं इस घटना के बाद से ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है और एक बड़ा आंदोलन होने की संभावना जताई जा रही है


चार महिलाओं की जान ले चुका है बाघ
जिस बाघ के द्वारा अब तक चार महिलाओं को मारा गया है. उसके बारे में भी यही बताया जाता है कि वह बूढ़ा हो चुका है. उसके नाखून घिस चुके हैं और दांत टूट चुके हैं. ऐसे में उसके लिए सबसे आसान शिकार इंसान है. यह बाघ इस गांव के आसपास बना हुआ है. लगभग तीन से चार किलोमीटर की टेरिटरी में अब तक चार महिलाओं की जान ले चुका है इसे पकड़ने की कोशिश लगातार की जा रही है पिंजरे लगाए जा रहे हैं लेकिन यह अभी तक वन विभाग के कब्जे में नहीं आ पाया है इस बात के ख्वाब से ग्रामीण अपने घरों में कैद होने को मजबूर है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir: राम मंदिर में भक्तों के TTD अधिकारियों ने दिए कई सुझाव, दर्शन करना होगा और आसान, हुई बैठक